देहा में 10 कमरो का मकान जलकर राख, एक व्यक्ति की जलकर मौत।
😊 Please Share This News 😊
|
देहा में 10 कमरो का मकान जलकर राख, एक व्यक्ति की जलकर मौत।
जगदीश चौहान/ सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल 26 नवंबर देहा/ नेरवा:
देहा थाना क्षेत्र के अधीन गांव धार तरपुनु में आज सुबह करीब 4.30 प्रातः बंसी लाल वर्मा व रमेश वर्मा व नरेंद्र वर्मा के मकानों में आग लगने की सूचना मिली है। इस आगज़नी ने इन तीनों लोगों के मकान जल कर खाक हो गए हैं। रमेश वर्मा S/O स्व0 हरी राम वर्मा गांव धार, डा0 चनैर सब तह0 देहा कीमकान के अंदर जल कर मौत हो गई है। रमेश वर्मा पब्लिक सर्विस कमीशन बोर्ड शिमला में बतौर क्लर्क कार्यरत थे और आजकल छुट्टी पर थे। अभी तक की छानबीन से पता चला है कि यह आग शार्ट सर्किट होने से लगी है। स्थानीय पुलिस व फायर ब्रिगेड आग पर काबू पा लिया है। इस आगजनी में लगभग 60 लाख रुपये का अनुमान है। प्रशासन मौके पर पहुंच कर कारवाई कर रहे हैं। मृतक के पोस्टमॉर्टम हेतु आवश्यक कारवाई की जा रही है। इस दुखद घटना पर चौपाल के विधायक बलबीर सिंह वर्मा ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |