उपमंडल रोहडु के फराट पुल के पास नदी मेंं मिला एक व्यक्ति का शव।
😊 Please Share This News 😊
|
उपमंडल रोहडु के फराट पुल के पास नदी मेंं मिला एक व्यक्ति का शव।
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो,15 दिसंबर:
उपमंडल रोहडु के फराट पुल के पास नदी मैं मोटरसाईकील और एक व्यक्ति का शब्, आज सुबह उपमंडल रोहरु के फराट पुल के साथ नदी मैं मोटरसाईकील और एक व्यक्ति का शब् मिला, जिसकी सूचना पुलिस चौकी सरस्वती नगर को दी गई, जिसमे चौकी प्रभारी ASI सोहन द्वारा मौका पर पहुंच तस्दीक करने पर मृतक का नाम सुनील कुमार पुत्र रमेश कुमार गांव बलून, डाकघर सुंगरी, तहसील रोहडू जिला शिमला (उम्र 33) का रहने वाला है।पता चला है कि मोटरसाइकिल सवार सुनील कुमार पिछली रात को रोहडू से शिमला की तरफ गया था।अनुमान लगया जा रहा है कि चालक द्वारा मोटरसाइकिल (CH 03 1701) तेजगति से चलाए जाने के कारण नदी में जा गिरा है। मृतक का पोस्टमार्टम जुब्बल अस्पताल में करवाए जाने के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है।
उधर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |