शिमला टिककर वाया कोठखाई बस सेवा बंद होने से लोगों में रोष।
😊 Please Share This News 😊
|
शिमला टिककर वाया कोठखाई बस सेवा बंद होने से लोगों में रोष।
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो 3 मार्च जुब्बल: शिमला टिककर वाया कोठखाई मराथू, लोहटी, रोहणी, बझोहा घाट, पडआरा, चाड़का, थरोला, टाऊ, देवरीरीघाट , केवलधार, चरोटधार, गुजांदली,बस सेवा पिछले काफी समय से बंद हैं जो समस्त जनता के लिए एक गंभीर विषय बना हुआ है, और जनता को आने जाने के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । यह बस सेवा नावर वह कोठखाई की बहुत बड़ी आबादी को जोड़ती हैं। आम आदमी का छोटी गाडियों में सफर करना काफी मुश्किल है इस बस का रुट शुरू करना अति आवश्क है।पूर्व मुख संसदीय सचिव एवम विधायक जुब्बल नावर कोठखाइ रोहित ठाकुर के कार्यकाल में यह बस सेवा शुरू की गई थी इस बस के चलने से नावर व कोठखाई की जनता को राहत मिली थी, शिमला आना जाना काफी आसान हो गया था मगर सरकार ने आंखे मूंद कर इस बस का रुट बंद कर दिया है जो लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है।गरीब लोगो की मुश्किलें और तेज हो गई है ब्लॉक अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग जुब्बल नावर कोटखाई मुन्नी लाल नरसेठ ,ओम प्रकाश रांटा,ज्वाला प्रसाद , राजिंदर रांटा , कृष्णा लाल,गिरधारी लाल जनार्था,भूपेश पानेट,रविंद्र तेगटा,कमल प्रकाश चौहान , आर डी देशटा,बलदेव पाप्ता, राजिंदर जनार्था,अनिल गोंडखा,कमल रांटा,भूपिंदर पापटा,रविंद्र चौहान ,यशपाल पापटा, यशपाल रांटा,राजेश रांटा, बिनु जमालटा,सचिन चौहान,ऋतु नरेठ,नितेश चौहान,अमन चौहान, भूपिंदर चौहान,रमेश भपटा,अरुण देष्टा,विपिन देष्टा, बेली राम सर्मेट, पुरषोत्तम दास टंडन, रोशन लाल, सरन दास कौशल, कपिल पांचटा, धर्मेंद्र नरसेथ,मोहन लाल सिरमेट ,रमेश शोक्ता का कहना है कि नावर की समस्त जनता आक्रोश में है तथा सरकार से इस बस के रुट को शीघ्र अति शीघ्र शुरू करने की मांग की है
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |