सैंज में आज़ादी का अमृत महोत्सव” का शुभारंभ।
😊 Please Share This News 😊
|
सैंज में आज़ादी का अमृत महोत्सव” का शुभारंभ।
महेंद्र पलसरा
न्यूज़ टुडे हिमाचल 12 मार्च सैंज: शिक्षा मंत्रालय व विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार की पहल और निगम मुख्यालय एनएचपीसी के निर्देशानुसार पार्बती-II परियोजना, नगवाईं तथा पार्बती-III पावर स्टेशन, बिहाली ने केन्द्रीय विद्यालय एनएचपीसी सैंज के सहयोग से “आज़ादी का अमृत महोत्सव” का शुभारंभ किया। वर्ष 2022 में देश की आज़ादी को 75 साल हो जाएंगे। शिक्षा मंत्रालय एवं विद्युत मंत्रालय की इस पहल पर देशभर में इसे एक महोत्सव के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया गया है, जिसकी प्रारम्भिक कड़ी के रूप में आज 12 मार्च को पार्बती-II परियोजना, नगवाईं और पार्बती-III पावर स्टेशन, बिहाली ने केन्द्रीय विद्यालय सैंज के विद्यार्थियों के लिए आज़ादी के महत्व को रेखांकित करते हुए भाषण, निबंध और चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया । यहाँ यह बात जानने योग्य है कि 12 मार्च वही दिन है जब राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने वर्ष 1930 में नमक सत्याग्रह का आरंभ करते हुए डांडी यात्रा शुरू की थी।
इस अवसर पर आयोजित इन प्रतियोगिताओं में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और आज़ादी के इस अमृत महोत्सव के प्रतिभागी बनकर राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया।
इस अवसर पर पार्बती-III पावर स्टेशन के महाप्रबंधक (प्रभारी) श्री बिक्रम सिंह, श्री बिमान घोष, उप महाप्रबंधक (सिविल), पार्बती-II परियोजना, श्री संजीव गुलेरिया, उप महाप्रबंधक (ज. सं.), श्रीमती वंदना ठाकुर, प्राचार्या (प्रभारी), केन्द्रीय विद्यालय एनएचपीसी सैंज सहित एनएचपीसी के अधिकारीगण, विद्यालय के शिक्षक और विद्यार्थीगण उपस्थित थे।
प्रतियोगिताओं के बाद पार्बती-III पावर स्टेशन के महाप्रबंधक (प्रभारी) श्री बिक्रम सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें देश के राष्ट्रीय आंदोलन के प्रति गरिमामयी भाव बनाए रखने और स्वतन्त्रता सेनानियों के प्रति आदर भाव रखने का संदेश दिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |