बाघल प्रेस क्लब अर्की ने की पत्रकार अविनाश विद्रोही को धमकी दिए जाने की निंदा।
😊 Please Share This News 😊
|
बाघल प्रेस क्लब अर्की ने की पत्रकार अविनाश विद्रोही को धमकी दिए जाने की निंदा।
कृष्ण रघुवंशी
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो अर्की,23 मार्च।
बाघल प्रेस क्लब अर्की के पत्रकारों ने ऊना जिले के गगरेट में अवैध ढंग से चल रहे नशा मुक्ति केंद्र में एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत की खबर को कवर करने वाले व उक्त कारोबारी व किसी दल के नेता का पर्दाफाश करने वाले एक पत्रकार अविनाश विद्रोही को उक्त नेता व कारोबारी द्वारा धमकी दिए जाने की बाघल प्रेस क्लब अर्की के समस्त सदस्यों द्वारा कड़ी निंदा की गई व उक्त कारोबारी के खिलाफ कड़ा संज्ञान लेने का सरकार व प्रशासन से मांग करती है एवम पत्रकार व उसके परिजनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रशासन ले इसकी भी सरकार व पुलिस प्रशासन से मांग करती हैं।
प्रधान सुरेंद्र शर्मा ने कहा की
पत्रकार समाज का आईना होने के साथ चौथा स्तम्भ भी है यही आईना सशक्त समाज को प्रतिबिम्ब दिखाता है कि समाज किस ओर जा रहा है। और अन्य तीन स्तम्भो से मिलकर समाज की गंदगी साफ करने में सहयोग करता है। अगर इस आइने व स्तम्भ को ही टूटने का डर हो जाये तो अच्छे समाज का निर्माण नही हो पायेगा इसलिए हम सभी बाघल प्रेस क्लब अर्की के पत्रकार मांग करते है कि उक्त कारोबारी व नेता पर जल्द से जल्द पत्रकार के खिलाफ धमकी देने के आरोप में कड़ी कारवाई करें।केवम वह जिस भी दल से है वह दल उसे तब तक दल की सभी जिम्मेवारियों से निष्काषित कर समाज मे अच्छा मेसेज दे। जब तक वह व्यकित सार्वजनिक रूप से लिखित में माफी न मांगे । तब तक क्लब ने सरकार से उक्त पत्रकार व उनके परिजनों की सुरक्षा की मांग सरकार व पुलिस प्रमुख से की है।
इस अवसर पर सचिव अजय गुप्ता,कोषाध्यक्ष नीरज गुप्ता, कृष्ण रघुवंशी , योगेश चौहान ,राकेश कुमार,योगेश शर्मा, राजेश गुप्ता, ,शहनाज भाटिया, केशव वशिष्ट, राकेश अत्रि, आशीष गुप्ता ,मनोज शर्मा ,चेतन ठाकुर,हरीश शर्मा,आर के शर्मा,विनोद कुमार शर्मा, रवि व अन्य पत्रकार उपस्तिथ रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |