अर्की उपमंडल की रावमापा विद्यालय छात्र (चंडी) की एस एमसी को जिला भर में उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मानित।
😊 Please Share This News 😊
|
अर्की उपमंडल की रावमापा विद्यालय छात्र (चंडी) की एस एमसी को जिला भर में उत्कृष्ट कार्य के लिए किया गया सम्मानित।
कृष्ण रघुवंशी
न्यूज़ टुडे हिमाचल 25 मार्च अर्की:
अर्की उपमंडल की रावमापा विद्यालय छात्र (चंडी) की एस एमसी को जिला भर में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। एसएमसी ने इस कार्य का सारा श्रेय स्कूल के प्रधानाचार्य राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त डॉ भूपेंद्र गुप्ता को दिया। एसएमसी का कहना है कि वैश्विक महामारी कोविड 19 के चलते भी प्रधानाचार्य द्वारा विभिन्न विकास कार्य अध्यापको,कर्मचारियों,एसएमसी व स्थानीय लोगो की सहयोग राशि से शुरू किए गए जिनमे स्कूल प्रांगण समतल करना,बैडमिंटन कोर्ट निर्माण,कलामंच सरस्वती मंदिर निर्माण,mdm भवन निर्माण,जंगली जानवरों से बचाव हेतु बाउंड्री वाल निर्माण मुख्य गेट निर्माण व अन्य कई विकास कार्य किये जा रहे हैं। इस मौके पर विद्यालय प्रबन्धन की ऒर से चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी को सम्मानित भी किया गया इस अवसर पर समस्त विद्यालय अध्यापक,कर्मचारी,एसएमसी सदस्य व स्थानीय लोग उपस्तिथ रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |