बंजार विधानसभा की शैंशर पंचायत में बना प्राकृतिक झरना अब पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा।
😊 Please Share This News 😊
|
बंजार विधानसभा की शैंशर पंचायत में बना प्राकृतिक झरना अब पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा।
महेंद्र पलसरा
न्यूज़ टुडे हिमाचल 27 अप्रैल सैंज कुल्लू:
बंजार विधानसभा की शैंशर पंचायत में बना प्राकृतिक झरना अब पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा l वहीं इस झरने तक आने-जाने लिए सुगम रास्ते, पुल व साईन बोर्ड इत्यादि का निर्माण भी किया जाएगा l इसके लिए ग्रेट हिमालयन नैशनल पार्क प्रबंधन ने तैयारियां शुरू कर दी है l मंगलवार को नैशनल पार्क की जीवानाला रेंज के डिप्टी रेंजर लेनिन शर्मा ने शैंशर पंचायत में देहुरिधार व गाड़ा पारली पंचायतों की सीमा के साथ लगते जियाह वाटरफॉल का निरिक्षण किया और पर्यटन की दृष्टि से इसे संवारने को लेकर रिपोर्ट तैयार की l लेनिन शर्मा ने बताया कि जियाह वाटरफॉल तक जाने के लिए रास्ते का निर्माण एवं मुरम्मत, पुलिया तथा साईन बोर्ड इत्यादि लगाए जाने की आवश्यकता है जिसके लिए रिपोर्ट तैयार करके विभाग के उच्च अधिकारियों को भेज दी जायेगी l वहीं जियाह वाटरफॉल को लेकर वन विभाग की टीम द्वारा किये गये जायजे के बाद स्थानीय लोगों में भी पर्यटन कारोबार के विकसित होने को लेकर उम्मीद बढ़ गई है l देहुरिधार पंचायत समिति सदस्य धर्मपाल ठाकुर, शैंशर पंचायत की प्रधान मथुरा देवी, उपप्रधान रोशन लाल, गाड़ापारली की यमुना देवी व अजय कुमार तथा देहुरिधार के भगत राम व हेम दास ने बंजार विधानसभा के विधायक सुरेन्द्र शौरी व ग्रेट हिमालयन नैशनल पार्क प्रबंधन का धन्यवाद किया है l
पार्क एरिया में विभिन्न आकर्षक स्थल है जिन्हें सुविधाओं के साथ-साथ और अधिक आकर्षक बनाने के प्रयास किया जाएगा l इन स्थानों को सुचिवद्ध करने व रिपोर्ट तैयार करने के लिए फील्ड स्टॉफ को निर्देश दिए गये हैं l
:- निशांत मंढोत्रा, डीएफओ ग्रेट हिमालयन नैशनल पार्क शमशी l
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |