एन पी एस नेरवा की कमान 5वी बार दिनेश गजटा के हाथ।
😊 Please Share This News 😊
|
एन पी एस नेरवा की कमान 5वी बार दिनेश गजटा के हाथ।
न्यूज़ टुडे हिमाचल 26 सितंबर चौपाल:
एनपीएस संघ नेरवा के चुनाव के बाद दिनेश ग़ज़टा को पांचवीं बार कमान सौंपी गई है वही चौपाल व देहा में कार्यवाहक कमेटी का गठन किया गया है।तथा शीघ्र ही कुपवी खण्ड के चुनांव भी होंगे। इस अवसर पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद ने कहा कि विभन्न खण्डों में सदस्यता अभियान तेज़ किया जाएगा।
नेरवा एन पी एस संघ की बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष नित्यानन्द शदात,जिला प्रधान कुशाल शर्मा,व जिला सचिव नारायण हिमराल की अध्यक्षता में हुई ।बैठक में पूर्व कार्यकारिणी के अच्छे योगदान के लिए दिनेश गजटा को पुनः कमान सौंपी गई ।प्रीतम शर्मा सचिव,हर्ष नंटा कोषाध्यक्ष,तथा भूषण खतरेट प्रेस सचिव व बिना चौहान को महिला मोर्चा की प्रधान सर्वसम्मति से चुना गया ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |