राजकीय वरिष्ठ माद्यमिक पाठशाला रुस्लाह की कमान देवेंद्र झालटा के हाथ।
😊 Please Share This News 😊
|
राजकीय वरिष्ठ माद्यमिक पाठशाला रुस्लाह की कमान देवेंद्र झालटा के हाथ।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 8 अक्तूबर चौपाल:
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रुस्लाह में स्कूल प्रबंधन सिमिति के चुनांव कार्यवाहक प्रिंसिपल तपेन्द्र झकटा की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से संम्पन हुए ।देवेंद्र झालटा को प्रधान चुना गया तथा कार्यकारिणी सदस्य रीना कुमारी,शशि मोख्टा, आशा डोगरा,राजिंदर किरना,बीनता, हेमलता,जगदीश निर्मायक,यशपाल ,सविता,जोगिंद्र सिमा लोथता, आशा ,सुरिंदर दुलाराम,गोविंद शर्मा को चुना गया ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
