अतिरिक्त उपायुक्त ने जल शक्ति विभाग के अधिकारी को लगाई फटकार, एक सप्ताह में माँगा समस्याओं का समाधान।
गुड गोवर्नेस वीक के तहत चौपाल में आयोजित प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के दौरान उठाई 10 समस्याओं का मौके पर ही किया गया निपटारा।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल चौपाल 22 दिसंबर : उपमंडल चौपाल में गुड गवर्नंस वीक के तहत प्रशासन गाँव की ओर शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त शिमला किरन भडाना ने की। इस शिविर में चौपाल खंड की करीब 10 समस्याओं पर चर्चा की गई जिसमें पानी की समस्या चरम सीमा पर रही, प्रधान ग्राम पंचायत मशडोंह वीरेंद्र धान्टा ने कहा कि उनकी पंचायत पानी की समस्या को झेल रही है। प्रधान परिषद अध्यक्ष शशि चौहान ने कहा कि नगर पंचायत चौपाल में तीसरे दिन पानी की आपूर्ति की जा रही है परन्तु फिर भी नगरवासिओं को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है। प्रधान ग्राम पंचायत पौडिया तपेन्द्र मोहन शर्मा ने विजली का मुद्दा उठाया, उन्होंने कहा कि क्यारनू में पिछले पांच वर्षों से बिजली विभाग जियो स्विच नहीं लगा रहा है जिसके कारण यदि एक ट्रांसफोर्मर में दिक्कत आती है तो उसके साथ 14 ट्रांसफर्मर की बिजली भी बंद हो जाती है। प्रधान ग्राम पंचायत कुताह ने बिजली के खम्बो में पफ न लगाने का मुद्दा उठाया तथा चंद्लोग की प्रधान ने पंचायत घर का मुद्दा उठाया, इसके अलावा सड़कों को ठीक करने का मुद्दा भी छाया रहा।
अतिरिक्त उपायुक्त किरण भडाना ने सभी सम्बंधित विभागाध्यक्षों को एक सप्ताह के भीतर सभी समस्याओं का निपटारा करने के निर्देश दिए है। उन्होंने ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वंय सहायता समूहों द्वारा लगाईं गई प्रदर्शनी का भी निरिक्षण किया। इस अवसर पर एसडीएम चेत सिंह, खंड आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी अश्वनी शर्मा, बीडीओ तन्मय कँवर, तहसील कल्याण अधिकारी बलबीर ठाकुर, एक्सिन पीडब्लूडी जगदीश कानूनगो, उद्यान विकास अधिकारी सुरेन्द्र जस्टा, पंचायत समिति उपाध्यक्ष कुलदीप झगटा, महिला एवं बाल विकास विभाग, सिंचाई विभाग, कृषि अधिकारी धनी राम लेपटा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व् कर्मचारी मौजूद थे।