मिस हिमाचल रनर अप आरजू की ताजपोशी से नेरवा वासी गदगद ।
😊 Please Share This News 😊
|
मिस हिमाचल रनर अप आरजू की ताजपोशी से नेरवा वासी गदगद ।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 24 दिसंबर चौपाल: कोमोस्ट विवेसयस मिस हिमाचल 2021 में नेरवा तहसील के पिछड़े क्षेत्र भौर के सुनारली गांव की आरजू शर्मा को फस्ट रनर अप के ताज से नबाजा गया ।
इस क्षेत्र की यह पहली बेटी है ।जिसने 18 वर्ष की आयु में यह खीताब हासिल किया । आरजू शर्मा वर्तमान में गवर्मेंट डिग्री कालेज संजोली से गणित व अर्थशास्त्र में सनातन डिग्री कर रही है ।
आरजू ने इस उपलब्धि पर बयान दिया कि शीघ्र ही वह सिनेमा जगत में कार्य करने की इच्छुक है ।आरजू के पिता शमशेर शर्मा अध्यापक है तथा माता सरला शर्मा गृहणी है ।उन्हीने बताया कि पढ़ाई के साथ 2 अतिरिक्त गतिविधियों में बहुत रुचि लेती है । आरजू की प्रारंभिक शिक्षा एस डी पब्लिक स्कूल नेरवा से हुई है तथा वर्ष 2018 में स्कूल की हेड गर्ल रही है । 2021 में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नेरवा की मिस फ्रेशर रही ।देहरादून से फैशन फ्यूजन उतरा खण्ड नबाजी गयी ।
हाल ही में हमीरपुर से फस्ट रनर अप मिस आरजू बनी । इस खुशी में एक ओर गांव में खुशी माहौल है वंही तहसील नेरवा मे आम लोगो मे भारी उत्साह है । एस डी स्कूल नेरवा के मुख्याध्यापक चमन शर्मा, प्रबंधन सिमिति प्रधान रामलाल शर्मा तथा पूर्व शारीरिक शिक्षक दिनेश गजटा व सभी अध्यापकों व अभिभावकों ने खुशी व्यक्त की तथा बधाई दी है ।
दूसरी और राजकीय वरशिष्ट। माध्यमिक पाठशाला नेरवा के प्रिंसिपल केवलराम चौहान,प्रध्यापिका ममता तेगता, सुशील दफ़्रैक, जयलाल हर्जेट,यशपाल चौहान,मधुबाला ,डी पी ई जगदीश सूरी,व शारीरिक शिक्षक करतार पोटन ने बधाई दी तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |