चौपाल उपमंडल के भूट-नावी (थरोच) में कार दुर्घटनाग्रस्त,एक युवक की मौके पर ही मौत।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल उपमंडल के भूट-नावी (थरोच) में कार दुर्घटनाग्रस्त,एक युवक की मौके पर ही मौत।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 3 फ़रवरी चौपाल:गुरुवार प्रातः4 बजे के आसपास तहसील नेरूवा के अंतर्गत ग्राम पंचायत भराणू के भूटनावी (शिल्ला) सड़क पर चौंरी नाला के पास एक आॅल्टो कार नंबर HP 08a 4967 दुर्घटना ग्रस्त हो गई है,जो सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे खाई में जा गिरी।
प्राप्त जानकारी अनुसार इस गाड़ी में मंदीप पामटा पुत्र स्व०मोहन लाल गांव गौंचा डाकघर भराणू तहसील नेरूवा जिला शिमला उर्म करीब 26 वर्ष सवार था, जो अपने घर से नेरूवा की और आ रहा था,और नेरूवा से शिमला जाना था । लेकिन अपने घर गौंचा से लगभग 3/4 किलोमीटर दुर चौंरी नाला के पास गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हो गई । गाड़ी गिरने की आवाज़ सुनने के बाद स्थानीय लोग मोके पर बचाव कार्य में जुट गए। अभी तक की जानकारी अनुसार इस गाड़ी में एकेला मंदीप पामटा सवार था, जिसकी मौके पर ही मृत्यु गईं गई है । मृतक व्यक्ति के शव को पंचायत प्रधान व स्थानीय लोगों द्वारा सिविल अस्पताल नेरूवा लाया गया है।इस दुर्घटना से क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है।
उधर एसडीएम चौपाल चेतसिंह ने दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजनों को फौरी राहत प्रदान की जाएगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |