सरकार ने की निगमो व बोर्डों में ताजपोशी।

😊 Please Share This News 😊
|
हिमाचल सरकार ने बोर्ड-निगमों में की ताजपोशी, इन्हें मिली ‘सरदारी।
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो
हिमाचल प्रदेश में भाजपा सरकार की ओर से बोर्ड और निगमों की ताजपोशी कर दी है।दस नेताओं को बोर्ड-निगमों में जगह दी गई है। मंगलवार देर शाम को सीएम जयराम ठाकुर ने इनके नामों को हरी झंडी दी है। जानकारी के अनुसार, हमीरपुर से विजय अग्निहोत्री को एचआरटीसी का उपाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अतिरिक्त ऊना से रामकुमार HPSIDC के उपाध्यक्ष, पूर्व मंत्री प्रवीण शर्मा को हिमुडा के उपाध्यक्ष, किन्नौर से सूरत नेगी को फ़ॉरेस्ट कारपोरेशन का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। बता दें कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए ये नियुक्तियां चल रही है। सरकार नहीं चाहती थी कि इन नेताओं की नाराजगी का खामयाजा उन्हें चुनाव में भुगतना पड़े। वहीं, शिमला से रूपा शर्मा को सक्षम गुड़िया बोर्ड का उपाध्यक्ष बनाया गया है।उनके अलावा, काँगड़ा से मनोहर धीमान को GIC का उपाध्यक्ष, सोलन के दर्शन सैनी को हिमाचल जल प्रबंधन बोर्ड का उपाध्यक्ष, सिरमौर के बलदेव तोमर को हिमाचल खाद्य एवं आपूर्ति निगम का उपाध्यक्ष, कुल्लू से राम सिंह को HPMC का उपाध्यक्ष और शिमला से गणेश दत्त को हिम्फेड का चेयरमैन तैनात किया गया। जयराम सरकार की ओर से हर जिले से एक-एक बड़े नेता को बोर्ड और निगम में जगह देने की कोशिश की गई है। इससे पहले, जयराम मंत्रिमंडल में स्थान न मिलने के कारण नाराज चल रहे भाजपा के वरिष्ठ विधायक एवं पूर्व मंत्री रमेश चंद ध्वाला को राज्य सरकार ने स्टेट प्लानिंग बोर्ड के उपाध्यक्ष नियुक्त किया था।इसके साथ साथ सिरमौर के बलदेव भंडारी तथा जयसिंह का ओहदा भी बढ़ाया गया है। बलदेव को स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड का चेयरमेन बनाया गया है, चंबा से जयसिंह एससी एसटी के विकास बोर्ड का उपाध्यक्ष बनाया है ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
