अर्की:आनंदमठ मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर कवायद शुरू,मन्दिर निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह।
![](https://newstodayhimachal.com/wp-content/uploads/2022/02/IMG-20220216-WA0004-1024x576.jpg)
😊 Please Share This News 😊
|
अर्की:आनंदमठ मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर कवायद शुरू,मन्दिर निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों में खासा उत्साह।
कृष्ण रघुवंशी
न्यूज़ टुडे हिमाचल 16 फ़रवरी अर्की: अर्की- मांजू सड़क मार्ग में मठ्ठी नामक स्थान पर स्थित पुराने व राजकालीन मंदिर आनंदमठ के जीर्णोद्धार को लेकर कवायद शुरू हो गई है। आनंदमठ जीर्णोद्धार समिति अर्की द्वारा इस मठ में शिव परिवार की स्थापना करने के लिए समिति सदस्यों द्वारा मूर्तियां लाई गई है। इन मूर्तियों में शिवलिंग,पार्वती,गणेश,भैरव,नंदी बैल,हनुमान सहित अन्य भगवान की मूर्तिया शामिल है ।
इसको लेकर नगर पंचायत के अध्यक्ष व आनंदमठ जीर्णोद्धार समिति के सदस्य अनुज गुप्ता का कहना है कि आनन्दमठ अर्की को धार्मिक व पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने को लेकर सभी के सहयोग से प्रयास जारी है । इन्ही प्रयासों के तहत आनंदमठ में शिव परिवार के सभी सदस्यों की मूर्तियां शुभ मुहर्त निकाल कर विधि विधान के साथ स्थापित किया जाएगा । साथ ही जल्द इस स्थान के जीर्णोद्धार को लेकर भी कार्य शुरू होने वाला है ।
ज्ञात रहे कि यह मंदिर लगभग 400 वर्ष पुराना है और पिछले कई वर्षों से लोग इस प्राचीन मंदिर के जीर्णोद्धार के लिये आवाज उठाते रहे है। जिस पर गत वर्ष के तत्कालीन एसडीएम विकास शुक्ला व लोक निर्माण विभाग अर्की में कार्यरत जेई लेखराम कौंडल ने इस प्राचीन मंदिर के जीर्णोद्धार करवाने का बीड़ा उठाया।
एवम विकास शुक्ला की अध्यक्षता में एक जीर्णोद्धार समिति का गठन किया गया । मन्दिर में नई मूर्तियों के लाने के बाद से समिति के सदस्यों व आसपास के क्षेत्र में अब इस मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर जोश है
![](http://sachitindiatv.com/wp-content/uploads/2021/10/blnm.png)
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
![](http://sachitindiatv.com/wp-content/uploads/2021/10/newsportaldesign.jpg)