चौपाल: दो दशकों से लंबित कुठार- मंढोचलि सड़क की टायरिंग को लेकर विधायक से मिला प्रतिनिधि मंडल।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल: दो दशकों से लंबित कुठार- मंढोचलि सड़क की टायरिंग को लेकर विधायक से मिला प्रतिनिधि मंडल।
न्यूज़ टुडे हिमाचल 11 अप्रैल चौपाल:
नेरवा तहसील की 5 पंचायतों को जोड़ने वाली कूठार – मंडोचली सड़क विवाद को लेकर क्षेत्र वासियों के एक प्रतिनिधी मंडल चौपाल विधायक बलबीर सिंह वर्मा से मिला। क्षेत्रवासी दो दशकों से सड़क पक्की होने का इंतजार कर रहे हैं। भूठ से मंडोचली की सड़क 5 पंचायतों को जोड़ती है, जिसमें मुण्डली,भरानू, थरोच,मानू – भाबिया और ईडा पंचायत इस सड़क से लाभान्वित होनी है। लगभग 2 दशकों के यह सड़क कच्ची है। चौपाल की सबसे पुरानी सड़कों में से एक है। जो इतने समय से पक्की नहीं हुई है ।
वहीं प्रतिनिधि मंडल को विधायक चौपाल बलबीर सिंह वर्मा ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस सड़क का लेकर टेंडर लगा दिया जाएगा । उन्होंने कहा कि कागजों में थोड़ी और औपचारिकता रह गई है जो जल्द ही पूरी हो जाएगी । प्रतिनिधि मंडल ने जानकारी दी है कि 23 मार्च को कूठार से मुंडोचली 9 किलोमीटर सडक की टायरिंग हेतु प्रस्ताव विधायक बलबीर सिंह वर्मा के द्वारा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को स्वीकृति हेतु भेजा गया है तथा, मुख्यमंत्री हस्ताक्षर के बाद नाबार्ड की स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा।
विधायक से बातचीत में उन्होंने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया है कि 2 महिने के भीतर ही वह इस सड़क की टायरिंग के टेंडर लगा कर ही मुण्डली पंचायत में कदम रखेंगे । इस प्रतिनिधि मंडल में मुण्डली पंचायत के पंचायत प्रधान राजेंद्र कराल्टा, भरानू पंचायत के उप – प्रधान पांशु राम , सिटी न्यूज़ के वरिष्ठ पत्रकार बलबीर सिंह रौलेट , ओम प्रकाश,भाग सिंह व अन्य लोग मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |