प्रदेश शिक्षक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल प्रान्त महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर की अध्यक्षता में शिक्षकों की समस्याओं को लेकर शिक्षा निदेशक से मिला।
😊 Please Share This News 😊
|
प्रदेश शिक्षक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल प्रान्त महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर की अध्यक्षता में शिक्षकों की समस्याओं को लेकर शिक्षा निदेशक से मिला।
न्यूज़ टुडे हिमाचल 20 अप्रैल शिमला:
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ) राष्ट्र हित मे काम करने वाला राष्ट्रीय संगठन है जिनका ध्येय वाक्य है “ चाहे जो आये व्यवधान, देश के हित मे करेंगे काम”। प्रदेश का सबसे बडा संगठन होने के नाते प्रदेश के शिक्षको की समस्याओं को आप तक पहुचाना हमारा कर्तव्य है: डॉ मामराज पुंडीर।
हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल प्रान्त महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर की अध्यक्षता में शिक्षा निदेशक डॉ पंकज ललित जी से मिला और दो वर्ष पूरे कर चुके टीजीटी अध्यापकों को नियमित तुरंत नियमित करने , जेबीटी से टीजीटी प्रोमोशन की तिथि को 15 मईसे बढ़ा कर 31 मई तक बढ़ाने, SMC अध्यापको को क्लॉज़ 9 हटाने ओर आकस्मिक अवकाश देने, अंतर जिला ट्रांसफर में फंसे शिक्षको को संशोधन के बाद नियमित करने,प्रदेश के कर्मचारियों के लिए मेडिकल अदायगी के स्थान पर कैशलेस सुविधा का प्रावधान किए जाने का आग्रह किया। इससे सरकार की आर्थिक बचत के साथ साथ फ्रॉड मेडिकल बिलों पर भी रोक लगेगी । प्रदेश के कर्मचारियों को मैटरनिटी अवकाश के दौरान नियमितीकरण होने पर ज्वाइन करने के बाद मिलने वाली छुट्टियो को यथावत रखा जाये । क्योकि जब छुट्टियों के नियम बनाये थे तब प्रदेश में अनुबंध निति नही होती थी । प्रदेश के कर्मचारियों को मिलने वाली अर्जित अवकाश में लीव इन केश्मेंट 300 तक सिमित है और उसके बाद कर्मचारियों द्वारा छुट्टियाँ न लेने पर खुद लैप्स हो जाती है, जो सरासर गलत है। कर्मचारियों को 300 के उपर छुट्टियों को लेप्स न करे और उन्हे मेडिकल इमरजेंसी/ जरूरत पड़ने पर उपयोग में लाने के लिए सुविधा प्रदान की जाये।
हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ हमेशा शिक्षको के विषयों को समय समय पर सरकार के समक्ष उठाता रहा है। निदेशक महोदय ने कहा कि टीजीटी अध्यापको का डाटा चेक हो रहा है। अभी 930 शिक्षको का रिकॉर्ड पहुंचा है। बाकी सारी औपचारिकता को पूरा कर मंगलवार तक टीजीटी के आदेश जारी कर दिए जाएंगे। अंतर जिला ट्रांसफर में फंसे शिक्षको के आदेश जिले को दे दिए जाएंगे ताकि सभी शिक्षको को नियमितीकरण का लाभ प्रदान हो सके।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |