कूपवी के दिवेश कांटा ने 10 वर्ष की उम्र में बने की ब्लैक बैल्ट।
😊 Please Share This News 😊
|
कूपवी के दिवेश कांटा ने 10 वर्ष की उम्र में बने की ब्लैक बैल्ट।
भीम सिंह दसाइक
न्यूज़ टुडे हिमाचल 8 मई कूपवी: शिमला में शिगोकान गोज् रियू द्वारा ब्लैक बेल्ट ग्रेडिंग कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें कूपवी निवासी दिवेश कांटा ने छोटी उम्र में ब्लैक बेल्ट हासिल की और तहसील कुपवी का नाम रोशन किया है। दिवेश कांटा की उम्र अभी 10 वर्ष है पिता का नाम दिलाराम कांटा और माता का नाम रीना कांटा है। जोकि ग्राम पंचायत धोताली तहसील कुपवी के रहने वाले हैं। यह पूरी तहसील कुपवी वासीयोंके लिए गर्व की बात है की 10 साल की उम्र में दिवेश कांटा ब्लैक बेल्ट हासिल किया है और सभी कुपवी तहसील वासियों के लिए खुशी की बात है। कराटे इंस्ट्रक्टर केडी जिंटा जोकि तहसील कुपवी ग्राम पंचायत कोठी आनोग जिराडा से संबंध रखता है और नेरवा में कराटे इंस्ट्रक्टर है जिनके मार्गदर्शन से आज दो स्टूडेंट ब्लैक बेल्ट बने कृतिका खागटा जो कि तहसील नेरवा की पहली छात्रा ब्लैक बेल्ट बनी यह ग्रेडिंग शिहान पी एस पवार द्वारा दी गई है! शिहान पी एस पवार शिगोकान गोज् रियू कराटे इंडिया के महासचिव भी है। केडी जिंटा ने दिवेश कांटा के माता पिता और तहसील कुपवी वासियों को बधाई दी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |