कबड्डी प्रतियोगिता राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला शैंशर का कब्ज़ा।
😊 Please Share This News 😊
|
कबड्डी प्रतियोगिता राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला शैंशर का कब्ज़ा।
महेंद्र पालसरा
न्यूज़ टुडे हिमाचल 3 सितंबर सैंज:
राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला शैंशर जिला कुल्लू में केंद्र स्तरीय 11 प्राथमिक स्कूलों की खेलकूद प्रतियोगिताओं का आज दिनांक 3 सितंबर 2022 को समापन हुआ। जिसमें छात्र वर्ग में फाइनल कबड्डी प्रतियोगिता राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला शैंशर और राजकीय प्राथमिक पाठशाला सिंहन के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें राजकीय प्राथमिक पाठशाला सिंहन ने प्रथम स्थान पर बाजी मारी। वहीं छात्रा वर्ग में फाइनल कबड्डी प्रतियोगिता राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला शैंशर और राजकीय प्राथमिक पाठशाला जंगला के बीच हुआ। जिसमें राजकीय प्राथमिक पाठशाला जंगला की छात्राओं ने प्रथम स्थान पर कब्जा किया।छात्रा वर्ग में लंबी कूद प्रतियोगिता में राजकीय प्राथमिक पाठशाला जंगला ने प्रथम स्थान पर बाजी मारी। द्वितीय स्थान पर राजकीय प्राथमिक पाठशाला सिहन की छात्राएं रही। छात्र वर्ग में प्रथम स्थान पर राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला शैंशर तथा द्वितीय स्थान पर राजकीय प्राथमिक पाठशाला सिहन के छात्र रहे। खेलकूद प्रतियोगिताओ के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि रामलाल ,श नरेश ठाकुर , तुलसीराम और प्रभात कुमार ने अपनी उपस्थिति दर्ज की और विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया ।इस अवसर पर केंद्र पाठशाला के मुख्य अध्यापक श्री किशोरी लाल ठाकुर, श्री बृजलाल ठाकुर,श्री लीलाधर शर्मा , जगदीश कुमार, जोगराज नेगी , कुलदीप ठाकुर , कु० फूला देवी, पविंद्र कुमार इत्यादि अध्यापक मौजूद रहे। क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी महेन्द्र पालसरा भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |