आज होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक,मुख्यमंत्री के चेहरे पर होगी चर्चा।
😊 Please Share This News 😊
|
आज होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक,मुख्यमंत्री के चेहरे पर होगी चर्चा।
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो शिमला:
हिमाचल प्रदेश की 14वीं विधानसभा के लिए आज नया मुख्यमंत्री मिलेगा। कौन बनेगे कैबिनेट मंत्री और कब होगी ‘शपथ’, इसको लेकर आज कांग्रेस कार्यालय शिमला में नवनिर्वाचित कांग्रेस विधायकों को बैठक होगी।
कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला, संजय दत्त, छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और अन्य बड़े नेताओं की मौजूदगी में यह बैठक दोपहर 3 बजे रखी गई है।
कॉंग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कल ही कह दिया था कि हमें किसी से डरने की जरूरत नहीं, बैठक चुने हुए प्रतिनिधियों की बैठक तय स्थान पर होगी। कॉंग्रेस के नेता न डरने वाले हैं न झुकने वाले। वह किसी के दबाव में नहीं आएंगे और न बिकेंगे। जो बिकेगा उसकी विधायकी जाएगी और टूट के बिखर जाएगा।
ये कड़ा संदेश काम आया। पहले मोहाली में बैठक तय की गई थी। देर शाम से रात तक बड़े नेताओं के साथ मोहाली में चर्चाओं का दौर जारी रहा जिसके बाद तय किया कि बैठक शिमला में ही रखी जाए।
गौर हो कि 8 दिसम्बर को हुई मतगणना में प्रदेश की जनता ने रिवाज नहीं बल्कि ताज बदलने का जनादेश दिया। हर हथकंडे को दरकिनार कर कांग्रेस को 40 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का जनादेश दिया।
OPS, महिलाओं को 1500 प्रतिमाह, एक लाख सरकारी रोजगार औ 10 गारंटियों ने जनता का रुख मोड़ दिया और मोदी, नड्डा के चेहरे को दूर कर दिया।
हां मुख्यमंत्री जरूर अपने जिले मंडी में लाज बचाने में कामयाब हुए लेकिन जनता में सन्देश गया कि जयराम सच मे सिर्फ मंडी के मुख्यमंत्री बनकर ही रह गए जबकि प्रदेश में उनका जादू नहीं चल पाया।जयराम कैबिनेट के 8 मंत्री धराशायी हो गए। पूरी कैबिनेट से केवल 2 मंत्री ही जीत पाए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |