चौपाल के युवा क्रिकेटर मुकुल नेगी के आतिशी तिहरे शतक (310) की बदौलत हिमाचल प्रदेश क्रिकेट टीम की उड़ीसा के खिलाफ़ 4 दिवसीय कर्नल सी. के. नायडू प्रतियोगिता में (506) स्थिति मज़बूत।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल के युवा क्रिकेटर मुकुल नेगी के आतिशी तिहरे शतक (310) की बदौलत हिमाचल प्रदेश क्रिकेट टीम की उड़ीसा के खिलाफ़ 4 दिवसीय कर्नल सी. के. नायडू प्रतियोगिता में (506) स्थिति मज़बूत।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 16 जनवरी चौपाल:
चौपाल के युवा क्रिकेटर मुकुल नेगी के आतिशी तिहरे शतक (310) रनों की बदौलत हिमाचल प्रदेश क्रिकेट टीम ने उड़ीसा के खिलाफ़ उड़ीसा में खेली जा रही 4 दिवसीय कर्नल सी. के. नायडू प्रतियोगिता में 506 रन बनाकर पहली पारी में अपनी स्थिति मज़बूत कर ली है ।
अपनी इस लाजवाब पारी में मुकुल ने 367 गेंदों में 33 चौके व 12 गगनचुंबी छक्के लगाकर नाबाद 310 रन बनाए है।
मुकुल नेगी के इस धमाकेदार प्रदर्शन से संपूर्ण चौपाल हर्षित है। मुकुल नेगी चौपाल उपमंडल मुख्यालय के साथ लगते बोधना गाँव से संबंध रखते हैं। इनके पिता लोकिंदर नेगी हिमाचल पथ परिवहन निगम से इंस्पेक्टर के पद से सेवानिवृत हो चुके हैं जबकि इनकी माता सरोता नेगी शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं।
क्रिकेट के प्रति मुकुल का रुझान देखकर इनके पिता ने इन्हें 14 वर्ष की आयु में ही क्रिकेट एकेडमी भेज दिया था।
इससे पहले भी मुकुल अंडर-14, अंडर-19 व अंडर-23 में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
मुकुल नेगी के साथ ही चौपाल के ही लालपानी क्षेत्र से संबंध रखने वाले अजय मोहन इस टीम में सहायक प्रशिक्षक की भूमिका में है।
दोनों का बेहतरीन प्रदर्शन निश्चय ही चौपाल क्षेत्र के युवा क्रिकेट खिलाडियों के लिए एक आदर्श व प्रेरणास्त्रोत का काम करेगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |