चौपाल के सराहा में कार दुर्घटनाग्रस्त,एक युवक की मौके पर मौत,तीन अन्य घायल।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल के सराहा में कार दुर्घटनाग्रस्त,एक युवक की मौके पर मौत,तीन अन्य घायल।
गिरीश ठाकुर
न्यूज टुडे हिमाचल चौपाल:-उपमंडल चौपाल के दोगडा नाला में गुरुवार दोपहर एक कार CH01 8830 जो कि सराहा से धबास की ओर जा रही थी,अचानक दोगड़ा नाला के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।। कार के अंदर 4 लोग सवार थे जिनमें से एक 15 वर्षिर्य युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई है जबकि तीन गंभीर रूप से घायल है। स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को प्रथम उपचार के लिए सिविल अस्पताल चौपाल लाया गया है। मृतकों में रूद्र हीमटा पुत्र गोपाल गांव सर्कली शामिल व घायलों में अनुज हीमटा पुत्री रामलाल हिमटा, अभिषेक पुत्र नरेंद्र व अक्षय रावत पुत्र मोहन रावत ग्राम सर्कली शामिल है। प्रशासन की ओर से उप मंडल अधिकारी चौपाल चैतसिंह द्वारा मृतक के परिजनों को 15000 हजार की फौरी राहत व घायलों के परिजनों को पांच पांच हजार रूपए की फौरी राहत प्रदान की गई है।पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है और आगामी कार्रवाई करना शुरू कर दी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |