कुपवी के बांदल कफलाह व मंझोली की महिलाएं बुरांश से तैयार उत्पादों से कर रही है खासी कमाई।
😊 Please Share This News 😊
|
कुपवी के बांदल कफलाह व मंझोली की महिलाएं बुरांश से तैयार उत्पादों से कर रही है खासी कमाई।
न्यूज़ टुडे संवाददाता कुपवी:
कुपवी विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बांदल कफ्लाह तथा मंझोली की महिलाओं द्वारा बुरांस से तैयार विभिन्न उत्पादों को बेच कर अन्य महिलाओं के लिए उदाहरण पेश किया है। इन महिलाओं ने बुरांश से जूस,जैम तथा स्क्वैश इत्यादि तैयार इस वर्ष अभी तक लगभग 126000 की आमदनी सृजित की है,जो कि कुपवी जैसे दुर्गम क्षेत्र में इन महिलाओं के प्रिश्रम व सफलता को दर्शाता है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |