कुपवी उपमंडल में सरकारी विभागो में रिक्त पड़े पदों कि बजह से क्षेत्र की 26 हज़ार की आबादी को करना पड़ रहा है परेशानियों का सामना: प्रदीप शर्मा।
😊 Please Share This News 😊
|
कुपवी उपमंडल में सरकारी विभागो में रिक्त पड़े पदों कि बजह से क्षेत्र की 26 हज़ार की आबादी को करना पड़ रहा है परेशानियों का सामना: प्रदीप शर्मा।
भीम सिंह दसाईक
न्यूज़ टुडे हिमाचल ब्यूरो कुपवी:
अधिवक्ता व पंचायत समिति सदस्य प्रदीप शर्मा ने कहा है कि पिछले लंबे समय से कुपवी में हर विभाग और नए खुले महाविद्यालय में सभी पद खाली है। आम लोगों को प्रशासनिक क्षेत्र में और छात्रों को स्कूल और कॉलेज के अंदर आए दिन भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।
कुपवी में जहां पर पिछली सरकार ने एसडीएम कर्याल खोला और अब उस अधिकारी को भी वर्तमान सरकार द्वारा चौपाल स्थानांतरित किया गया है और उन्ही को कुपवी का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है,जिससे दिनों जगह लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वहीं दूसरी तरफ विकास खंड कुपवी की बात करे तो वह पहले से ही लगभग आधा दर्जन से अधिक पद रिक्त पड़े हैं।और बात करे आई पी एच विभाग के सहायक अभियंता के पास भी अतिरिक्त कार्य भार कुपवी..और विभाग में JE के 2 पद खाली है। सहायक अभियंता विजली विभाग का खाली हो गया है और jE के 2 पद खाली पड़े हैं। बात करे कुपवी महाविद्यालय की जो 2022 से शुरू हुआ और सरकार ने विभिन्न श्रेणियों के 18 पद भी सज्जित किय लेकिन अभी तक सभी पद खाली पड़े हैं। शर्मा ने प्रदेश सरकार और शिक्षा मंत्री से आग्रह किया हैं कि डिग्री कॉलेज कुपवी के खाली पड़े पदो को प्राथमिकता के आधार पर भरा जाए ताकि छात्रों को उनके मूलभूत शिक्षा का अधिकार मिल सके। उन्होंने बाकी खाली पड़े पदों को कुपवी उपमंडल की विषम परिस्थितियों को देखते हुए प्रदेश सरकार इस विषय में कड़ा संज्ञान लेने का आग्रह किया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |