नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 88949 86499 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , युवा सेवा एवं खेल कार्यालय शिमला में नोडल क्लब योजना के तहत मांगे आवेदन। – News Today Himachal

News Today Himachal

Latest Online Breaking News

युवा सेवा एवं खेल कार्यालय शिमला में नोडल क्लब योजना के तहत मांगे आवेदन।

😊 Please Share This News 😊

युवा सेवा एवं खेल कार्यालय शिमला में नोडल क्लब योजना के तहत मांगे आवेदन।

न्यूज़ टुडे हिमाचल ब्यूरो जुलाई 2023:

जिला युवा सेवा एवम् खेल कार्यालय शिमला में नोडल क्लब योजना के तहत वर्ष 2021-23 की अवधि जुलाई 2023 में समाप्त हो रही है व वर्ष 2023-25 के लिए प्रत्येक विकासखंड में नोडल क्लबों व युवा स्वयंसेवियों का चयन किया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए योग्य युवा व क्लब 28 जुलाई 2023 से पहले साधे कागज पर अपने आवेदन अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में जमा कर सकते है युवा सेवा एवम् खेल विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा पिछले कई वर्षों से सभी जिला मे नोडल क्लब योजना चलाई जा रही है इस योजना के अन्तर्गत जिलो के सभी विकास खण्डो में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवा मण्डल को नोडल क्लब के रूप में 2 वर्षों के लिए चयनित किया जाता । चयनित नोडल क्लब के एक उत्कृष्ट युवा को सामाजिक खेल तथा सांस्कृतिक गतिविधियों को चलाने हेतु युवा स्वयं संवी के रूप में चयनित किया जाता है।

युवा स्वयं सेवी चयन में उन युवाओं / युवतियों को प्राथमिकता दी जाएगी जो निम्नलिखित शर्तों को पूरा करते हो:- 1. ब्लॉक स्तर पर रखे गए युवा स्वयंसेवी की न्यूनतन शैक्षणिक योग्यता 10+2 या इसके समकक्ष होनी

चाहिए।

2. उसकी आयु 31 मार्च, 2023 को 28 वर्ष से कम होनी चाहिए।

3. वह पंजीकृत क्लब का कर्मठ सदस्य होना चाहिए।

4. युवा स्वयंसेवी का चयन किसी विशेष जाति वर्ग व लिंग के आधार पर नही किया जाएगा। 5. नियमित छात्र एंव वे युवा जो किसी अस्थाई या अंशकालिक सेवा में हो वो युवा स्वयंसेवी के चयन के

लिए योग्य नही होंगे।

6. उक्त युवा स्वयंसेवी को दो वर्ष के लिए अनुवन्धित किया जाएगा।

7. यदि इस अवधि के दौरान कार्य सन्तोषजनक नहीं पाया गया तो उसकी सेवा को 15 दिन के नोटिस पर उपयुक्त रूप से सचेत किए जाने के पश्चात समाप्त किया जा सकेगा उनका ये पूर्ण कार्य स्वैच्छिक सेवा के रूप में माना जाएगा। 8. ब्लॉक स्तर पर रखे गए युवा स्वयंसेवी प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा।

9. इस पद पर रहते हुए उन्हें युवा सेवा एवं खेल विभाग के समस्त कार्यक्रम व गतिविधियों के अतिरिक्त हिमाचल सरकार द्वारा अन्य विभागों के माध्यम से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के कार्यन्वयन में तथा समाज सेवा के क्षेत्र मे स्वैच्छिक रूप से योगदान देना होगा। 10. युवा स्वयंसेवी उसी विकासखंड का स्थाई निवासी होना चाहिए जिस विकासखंड से यह आवेदन कर रहा

है।

11. किसी अन्य सम्बन्धित गतिविधियों में विशेष उपलब्धियों को भी आवेदन पत्र के साथ संलग्न करें। युवा स्वयं सेवक जिला मुख्यालय-

1. जिला मुख्यालय पर रखे जाने वाले यूथ वॉलेंटियर की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक होनी चाहिए तथा यह कम्प्यूटर में दक्ष होना चाहिए।

2. जिला मुख्यालय पर रखे जाने वाले यूथ वॉलेंटियर प्रतिमाह मानदेय के रूप मे दिया जायेंगा। 3. वह पंजीकृत क्लब का कर्मठ सदस्य होना चाहिए।

नोडल क्लब चयन हेतु शर्तें:-

1. नोडल क्लब उसी क्लब को बनाया जाएगा जो हिमाचल प्रदेश सोसाइटी अधिनियम के अधीन पंजीकृत हो । 2. नोडल क्लब के तौर पर उसी क्लब को चुना जाएगा जो विभगीय गतिविधियों व सामाजिक कार्यों में भाग लेता हो व अपने क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहा हो।

3. नोडल क्लब का चयन दो वर्ष के लिए किया जाएगा। 4. नोडल युवा क्लब की मान्यता को उक्त क्लब के सदस्यों के आपत्तिजनक व्यवहार के कारण समाप्त किया

जा सकता है।

5. सरकार विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण भी नोडल युवा क्लब की मान्यता रद्द की जा

सकती है।

इच्छुक प्रार्थी एवं क्लब जो उपरोक्त शर्तो को पूरा करते हो वह अपना आवेदन 28 जुलाई 2023 तक सेवा एवं खेल कार्यालय शिमला में कर सकता है।

अधिक जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष न०- 0177-2803981 पर संपर्क करें।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]