शिमला: नंनखड़ी में 5.94 ग्राम चिट्टे सहित युवक गिरफ्तार।
😊 Please Share This News 😊
|
शिमला: नंनखड़ी में 5.94 ग्राम चिट्टे सहित युवक गिरफ्तार।
न्यूज़ टुडे हिमाचल ब्यूरो शिमला:
शिमला पुलिस में नशा तस्करों के खिलाफ मुहिम तेज कर दी है। इसी मुहिम के तहत पुलिस थाना नंनखडी में बीती शाम पुलिस टीम पेट्रोलिंग पर थी तो एक गाड़ी HP06A-9386 बड़ाच साइड से आ रही थी। इसे चेक किया गया जिसमें ललित कुमार गांव पांडा धार डाकघर लेलन तहसील ननखरी जिला शिमला उम्र 32 वर्ष से 5.94 ग्राम चिट्टा और 12500/- रुपए, ₹10 का जला हुआ नोट, तोलने वाली मशीन बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ ndps एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |