जिला परिषद कर्मचारियों के समर्थन में उतरी प्रधान परिषद कुपवी।
😊 Please Share This News 😊
|
जिला परिषद कर्मचारियों के समर्थन में उतरी प्रधान परिषद कुपवी।
भीम सिंह दसाईक
न्यूज़ टुडे हिमाचल ब्यूरो कुपवी:जिला परिषद कर्मचारियों एवं अधिकारियों की कलम छोड़ हड़ताल की चतुर्थ दिवस में प्रधान परिषद कुपवी ने उपस्थित होकर उपरोक्त कर्मचारियों की मांग को जायज मानकर समर्थन करते हुए कहा की सरकार को शीघ्र ही इन कर्मचारियों की एकमात्र मांग विभाग में विलय को अविलंब पूर्ण करें क्योंकि उपरोक्त सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों के हड़ताल पर जाने के कारण आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करने में आई समस्या एवं समस्त विकासात्मक कार्य की गति पूर्ण रूप से रुक गई है जिसके कारण आम जनमानस एवं पंचायत प्रतिनिधियों को अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है! प्रधान परिषद के अध्यक्ष श्री रतिराम चौहान ने अपनी पूरी टीम सहित लिखित में भी माननीय मुख्यमंत्री महोदय हिमाचल प्रदेश से अपील की है कि जेड पी कर्मचारियों की विलयकरण की मांग को शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण करके कलमछोड़ हड़ताल को समाप्त करवा कर आमजनमानस को राहत प्रदान करने की कृपा करें इस मौके पर विकास खंड कुपवी के प्रधान परिषद के पूर्व अध्यक्ष श्री देवीराम शर्मा जी प्रधान ग्राम पंचायत मालत श्री गोपाल भागटा जी प्रधान ग्राम पंचायत कुलग श्रीमती सुमन चौहान जी प्रधान ग्राम पंचायत मझोली श्रीमती अमरा शर्मा जी प्रधान ग्राम पंचायत चडोली श्रीमती बबीता शर्मा जी प्रधान ग्राम पंचायत कोठी आह्नोग प्रधान श्रीमती बिनता देवी जी प्रधान ग्राम पंचायत कांडा बनाह श्रीमती वीना नदाईक जी सहित अन्य प्रधानों ने भी भाग लिया । गौरतलब गलत है कि उपरोक्त कर्मचारियों की राज्य कार्यकारिणी के सदस्यों को माननीय पंचायती राज मंत्री महोदय द्वारा वार्ता हेतु भी आमंत्रित किया गया था परंतु सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार मंत्री महोदय से हुई वार्ता सफल न हुई जिसके कारण इन कर्मचारियों द्वारा हड़ताल को निरंतर जारी रखा गया है तथा उनके द्वारा विभाग में विलय करने हेतू अपनी दो टूक बात मंत्री महोदय को कही गई है !
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |