गगरेट के बड़ोह-थप्पलाॅ मार्गपर हुए सड़क हादसा, एक की मौके पर मौत एक अन्य घायल।

😊 Please Share This News 😊
|
गगरेट के बड़ोह-थप्पलाॅ मार्गपर हुए सड़क हादसा, एक की मौके पर मौत एक अन्य घायल।
गगरेट : गगरेट के बड़ोह-थप्पलाॅ मार्गपर हुए सड़क हादसे में एक स्कूटी चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक स्कूटी चालक की पहचान मोगा निवासी राकेश शर्मा (62) के रूप में की गई है जोकि गगरेट में बुटीक चलाता था जबकि घायल की पहचान सुरेन्द्र निवासी पंचकूला के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार राकेश और सुरेंद्र मंगलवार सुबह स्कूटी पर बड़ोह-थप्पलॉ मार्ग पर बनी एक गऊशाला से वापस आ रहे थे। रास्ते में अचानक एक नील गाय आ गई, जिसको बचाने के चक्कर में राकेश ने स्कूटी पर से नियंत्रण खो दिया। इस दौरान स्कूटी अनियंत्रित होकर पैरापिट से टकरा गई, जिससे राकेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सुरेंद्र घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ऊना अस्पताल भेज दिया है। वहीं घायल व्यक्ति का गगरेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। डीएसपी अम्ब वसुधा सूद ने हादसे की पुष्टि की है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
