बिलासपुर: स्वारघाट के करमाला में पुलिस ने 10.75 ग्राम चिट्टे के साथ दबोचा तस्कर

😊 Please Share This News 😊
|
बिलासपुर: स्वारघाट के करमाला में पुलिस ने 10.75 ग्राम चिट्टे के साथ दबोचा तस्कर।
न्यूज़ टुडे हिमाचल ब्यूरो बिलासपुर : पुलिस ने स्वारघाट क्षेत्र में एक नशा तस्कर को 10.75 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस की एक टीम हैड कांस्टेबल आशु वर्मा के नेतृत्व में गरामोड़ा से कैंची मोड़ सड़क पर गश्त कर रही थी। इस दौरान करमाला नामक स्थान पर वर्षा शालिका में एक युवक बैठा हुआ था। पुलिस ने शक के आधार पर जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 10.75 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। डीएसपी मदन धीमान ने बताया कि आरोपी की पहचान लोकेन्द्र ठाकुर उर्फ लक्की निवासी गांव धरा, डाकघर स्वाहण, तहसील नयनादेवी के रूप में हुई है, जिसके विरुद्ध मामला दर्ज कर आगामी छानबीन की जा रही है। उन्होंने कहा कि आरोपी नयनादेवी और स्वाहाण क्षेत्र में चिट्टे की समगलिंग करता है, उसके विरुद्ध पहले भी एनडीपीएस के अधीन विभिन्न पुलिस थानों में आधा दर्जन करीब मामले दर्ज हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
