एसडीएम चौपाल ने किया चूड़धार मंदिर का औचक निरीक्षण।

😊 Please Share This News 😊
|
एसडीएम चौपाल ने किया चूड़धार मंदिर का औचक निरीक्षण।
न्यूज़ टुडे हिमाचल ब्यूरो चौपाल:
चौपाल : आजकल गर्मी के मौसम में चूड़धार यात्रा पर भारी मात्रा में आ रहे श्रधालुओं को आ रही असुविधाओं के चलते चूड़धार मंदिर कमेटी के चेयरमैन व एसडीएम चौपाल हेम चंद वर्मा ने चूड़धार स्थित शिरगुल देवता के मंदिर का औचक निरीक्षण किया। मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे और मंदिर के आसपास साफ-सफाई का भी निरिक्षण किया। उन्होंने बिजली विभाग को निर्देश दिए कि यात्रा के दौरान बिजली की सुचारू वयस्था की जाए और उन्होंने जल शक्ति विभाग को भी निर्देश दिए कि चूड़धार में श्रद्धालुओं को उचित मात्रा में पेयजल उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कहा कि मंदिर में दूरदराज से आने वाले दर्शनार्थियों को ऐसे में उन्हें किसी प्रकार की समस्या न हो और उन्होंने मंदिर में साफ -सफाई रखने के भी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने ने यात्रा में आने वाले श्रधालुओं से आग्रह किया है कि रास्ते में कूड़ा ने फेंके और साफ़ सफाई का विशेष ध्यान रखे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
