सोलन कांडा बनाह बस नियमित रूप से न चलने लोग परेशान।

😊 Please Share This News 😊
|
सोलन कांडा बनाह बस नियमित रूप से न चलने लोग परेशान।
न्यूज़ टुडे हिमाचल बियूरो कुपवी :
सोलन से काण्डा-बनाह के लिए चलने वाली हिमाचल परिवहन निगम को बस पिछले 3-4 दिनों से अपने रूट के अतिंम स्टेशन काण्डा-बनाह नहीं आ रही है। जिसके कारण स्कूली बच्चों एवं स्थानीय लोगो को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूली बच्चों को जंगल के रास्ते से आनाजाना पड़ता है वहीं बचें स्कुल भी देरी से पहुंचते है।
स्थानीयलोगों ने विभाग से बस को सुचारु रूप स्वागत से चलाने का आग्रह किया है ताकि स्थानीय लोगों और स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना न करना पड़े, उधर स्थानीय निवासी रमेश दरसाइक ने चौपाल के विधायक बलवीर वर्मा से मामले मे हस्तक्षेप कर जनहित में विभाग को बस अंतिम गंतव्य स्थान तक चलाने का निर्देश देने का आग्रह किया

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
