कुपवी :ठणाह च्यामा खड्ड पर नवनिर्माण पुल के लिए मुख्यमंत्री ने की 15 लाख रुपए की धनराशि प्रदान करने की घोषणा।
😊 Please Share This News 😊
|
कुपवी :ठणाह च्यामा खड्ड पर नवनिर्माण पुल के लिए मुख्यमंत्री ने की 15 लाख रुपए की धनराशि प्रदान करने की घोषणा।
भीम सिंह दसाईक
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखू सरकार की महत्वकांक्षी योजना के तहत सरकार गांव के तहत जिला शिमला के कुपवी उपमंडल पहुंचे जहां उन्होंने जनता की समस्याओं को सुना उसका निपटारा करते हुए कई योजनाएं जनता को समर्पित की। रात्रि विश्राम के लिए टिककर जाते समय ग्राम ठणाह में समस्त ग्रामवासी व स्कूल के छोटे बच्चों ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखू का स्वागत किया ओर ग्राम ठणाह व च्यामा खड्ड पर पुल निर्माण के लिए अपनी प्रमुख मांग का प्रस्ताव प्रस्तुत किया । ठणाह च्यामा खड्ड पर 10 वर्ष पूर्व पुल बरसात में बह जाने के कारण अभी तक पुल नही बन पाया था जिसके कारण स्थानीय लोगों व खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों व अभिभावकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है यह पुल लगभग तीन पंचायत के लोगों का आने जाने का माध्यम है। एक महिला तो अपने बच्चों को स्कूल छोड़ कर घर वापिस आते हुए खड़ड में गिर गई जिसको तुरंत ईलाज के लिए शिमला ले जाना पड़ा। माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखू जी ने जनता की समस्याओं को सुनने के बाद पुल बनाने के लिए तुरंत 15 लाख रुपए देने की घोषणा की ओर संबंधित अधिकारीयों को निर्देश दिए । पुल निर्माण लिए धनराशि स्वीकृत करने के लिए समस्त ग्रामवासियों ने माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखू व रजनीश क़ीमटा का आभार प्रकट किया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |