नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 88949 86499 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , उप मुख्यमंत्री ने स्नेह मिलन समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में की शिरकत।  – News Today Himachal

News Today Himachal

Latest Online Breaking News

उप मुख्यमंत्री ने स्नेह मिलन समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में की शिरकत। 

😊 Please Share This News 😊

उप मुख्यमंत्री ने स्नेह मिलन समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में की शिरकत। 

ऊना, 5 जनवरी। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने गत रात (शनिवार) नववर्ष के उपलक्ष्य पर जिला प्रशासन ऊना द्वारा आयोजित स्नेह मिलन समारोह एवं सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के आपसी समन्वय, पारिवारिक मेलजोल और सांस्कृतिक अभिवृद्धि एवं मनोरंजन को समर्पित रहा यह समारोह समूरकलां स्थित लता मंगेशकर कला केंद्र में आयोजित किया गया था।
उप मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और जिला प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की।
सांस्कृतिक संध्या में तरन्नुम-ए-ग़ज़ल, नृत्य प्रस्तुति थिरकन और शाम-ए-मौसिकी जैसी शानदार प्रस्तुतियों ने उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
समारोह में जहां ग़ज़ल गायक सुनील डोगरा ने अपनी मखमली आवाज से श्रोताओं को भावविभोर किया, वहीं मशहूर टीवी रियलटी शो सारेगामापा फेम अनमोल ने अपने सुरीले सुरों से समां बांध दिया। कार्यक्रम में डांस किंगडम स्टूडियो ऊना और जे एस विज्डम वर्ल्ड स्कूल के बच्चों ने अपनी नृत्य कला की शानदार प्रस्तुति से सबकी वाहवाही बटोरी।
इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष कुलदीप कुमार धीमान, पूर्व विधायक सतपाल रायजादा, एसी आयोग के सदस्य विजय डोगरा और दिग्विजय मल्होत्रा, कांग्रेस नेता रणजीत राणा और अशोक ठाकुर, उपायुक्त जतिन लाल, एसपी राकेश सिंह, जिला के सभी एसडीएम,विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी तथा उनके परिजन और मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]