शिमला के चौपाल मेंएक गांव के लोगों ने अपने गांव का नाम बदलने का लिया निर्णय, जानिए वहजह।

😊 Please Share This News 😊
|
शिमला के चौपाल मेंएक गांव के लोगों ने अपने गांव का नाम बदलने का लिया निर्णय, जानिए वहजह।
शिमला जिला के चौपाल के अंतर्गत नेरवा तहसील की ग्राम पंचायत भराणु के गौंचा के ग्रामीणों ने एक बैठक कर अपने गांव का नाम बदलने का निर्णय लिया है । गांववासियों ने बैठक में विचार सिमर्श करने के बाद सर्वसम्मति से गांव का नाम परिवर्तन करने का निर्णय लिया है । गौंचा गांव का नाम अब शिरगुल धार रखने का निर्णय लिया गया है।गांव 70 साल पहले बसा था। 70 साल बाद इस गांव का नाम बदलने की अब ग्रामीणों ने गांग उठाई है। लोगों का मानना है कि गौंचा नाम का लोगों की ओर से मजाक उड़ाया जाता है इस कारण गांववासियों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है। लोग गांव का नाम गौंचा बताने में शर्मिंदगी महसूस करते हैं। बीते कुछ वर्षों से गांव का नाम बदलने की चर्चा चल रही थी।
गांव के ऊपर चोटी पर शिरगुल महाराज का मंदिर स्थित है, इसलिए सर्वसम्मति से गांव का नाम शिरगुल धार रखने का प्रस्ताव पारित किया गया है । ग्रामीणों ने बैठक कर यह प्रस्ताव पारित किया है
ग्रामीणों की ओर से इस निर्णय के प्रस्ताव की प्रतिलिपि विभिन्न सरकारी विभाग को प्रेषित की गई है। गांव वासियों ने मुख्यमंत्री सुखबिंदर सिंह सुक्खू से गुहार लगाई है कि पह संबंधित विभाग को आदेश देकर सरकारी रिकॉर्ड में गांव का नाम गौंचा से बदलकर शिरगुल धार करने का आदेश दें

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
