चौपाल के चंबी में वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दो व्यक्तियों की दुखद मौत।

😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल के चंबी में वाहन दुर्घटनाग्रस्त, दो व्यक्तियों की दुखद मौत।
ब्यूरों न्यूज़ टुडे हिमाचल चौपाल : उपमंडल मुख्यालय चौपाल से 14 किलोमीटर दूर चंबी के समीप एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया,जिससे उस मे सवार दो लोगों की दुखद मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम लगभग साढ़े छह बजे रामकृष्ण शर्मा व सुरजीत सिंह कलसाइक चंबी से अपने गांव चिउना (बदलावग)जा रहे थे कि चंबी के समीप ही ऑल्टो कार HP-08A 4595 चालक के अचानक नियंत्रण खो जाने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे दोनों ही व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रामकृष्ण शर्मा चंबी में करियाना की दुकान चलाते थे।
इन दोनों व्यक्तियों की दुखद मौत पर चौपाल के विधायक बलवीर सिंह वर्मा,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रजनीश किमटा,चौपाल नगर पंचायत उपाध्यक्ष चंद्रमोहन ठाकुर ने शोक व्यक्त किया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
