ऑपरेशन मुक्ति नशा निवारण अभियान के राज्य सह संयोजक दिव्यगंना मेहता ने बिलासपुर से की शुरुआत।

😊 Please Share This News 😊
|
ऑपरेशन मुक्ति नशा निवारण अभियान के राज्य सह संयोजक दिव्यगंना मेहता ने बिलासपुर से की शुरुआत।
12 जिलों में गांव का स्तर पर नशा माफिया के खिलाफ शव यात्रा निकाली जाएगी : इशान अख्तर.
हिमाचल रेनबो स्टार क्लब एवं लाडली फाउंडेशन द्वारा स्थानीय सर्किट हाउस बिलासपुर ऑपरेशन मुक्ति नशा निवारण अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाचल रेनबो स्टार क्लब के संस्थापक अध्यक्ष इशान अख्तर द्वारा की गई। जबकि बतौर मुख्य अतिथि ऑपरेशन मुक्ति नशा निवारण अभियान के राज्य सह संयोजक दिव्यगंना मेहता एवं विशेष अतिथि शीला सिंह ने शिरकत की। हिमाचली परंपरा अनुसार आयोजक इशान अख्तर, श्याम लाल पंवार ,सुशील पुंडीर नीलम सूद ने मुख्य अतिथि दिव्यगंना मेहता एवं विशेष अतिथि शीला सिंह को हिमाचल टोपी, शाल एवं माता वैष्णो देवी से लाई चुनरी देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि दिव्यगंना मेहता सेमिनार में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नशे करने वाला व्यक्ति परिवार के लिए बोझ स्वरुप हो जाता है, उसकी समाज एवं राष्ट्र के लिया उपादेयता शून्य हो जाती है । वह नशे से अपराध की ओर अग्रसर हो जाता है तथा शांतिपूर्ण समाज के लिए अभिशाप बन जाता है। विशेष अतिथि शीला सिंह ने कहा कि समाज में ज्यादातर अपराध नशे की वजह से अंजाम दिए जाते है । जब लोगों की नसों में खून की जगह नशा दौड़ता है तो परिवार और समाज पतन की तरफ चले जाते हैं। जो युवा अपनी काबिलियत और रचनात्मक कार्यों की बदौलत समाज को ऊंचाईयों पर ले जाते सकते हैं वही युवा नशे की वजह से समाज पर बोझ बन कर खोंखला और कमजोर बना देते हैं। इस मौके पर हिमाचल रेनबो स्टार क्लब के संस्थापक अध्यक्ष इशान अख्तर ने कहा ऑपरेशन मुक्ति नशा निवारण अभियान के तहत हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों में गांव का स्तर पर नशा माफिया के खिलाफ शव यात्रा निकाली जाएगी । नशे के दलदल में फंसे युवाओं को बाहर निकालने हेतु उनकी काउंसलिंग की जाएगी। इस मौके पर पुलिस चौकी प्रभारी राजेंद्र कुमार, हेल्पिंग हैंड के पदाधिकारी चंपा देवी, प्रीति भाटिया, फूला देवी उर्मिला देवी, नितेश सूद, नीतिका जमवाल, निर्मला , शालू अख्तर, दीक्षा ठाकुर, सत्यदेव शर्मा ,तुलसीराम ठाकुर , अनुराग भाटिया इत्यादि विशेष अतिथि एवं समाज सेवक मोजुद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
