नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 88949 86499 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , 157 पदों के लिए बेरोजगार युवा 21 तक करें आवेदन. Advertisement. – News Today Himachal

News Today Himachal

Latest Online Breaking News

157 पदों के लिए बेरोजगार युवा 21 तक करें आवेदन. Advertisement.

😊 Please Share This News 😊

157 पदों के लिए बेरोजगार युवा 21 तक करें आवेदन.

Advertisement.

हिमाचल प्रदेश में नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। प्रदेश की एक नामी कंपनी द्वारा साक्षात्कार आयोजित किया जा रहे हैं। हिमाचल सिक्योर सॉल्यूशन सर्विसेज लिमिटेड कंपनी में यह तैनाती नियमित आधार पर ही की जाएगी। साक्षात्कार में भाग लेने के लिए युवाओं को निर्धारित अंतिम तिथि 21 फरवरी 2025 से पहले आवेदन करना होगा। इसके साथ ही युवाओं का नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना अनिवार्य है। कंपनी के एच. अधिकारी सी.आर. ठाकुर ने बताया कि इसमें सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, ड्राइवर ,अकाउंटेंट, कार्यालय हेल्पर, सर्विस एडवाइजर, कार्यालय कोऑर्डिनेटर, सिविल इंजीनियर, ऑफिस असिस्टेंट, रिसेप्शनिस्ट, एरिया सुपरवाइजर, हाउसकीपिंग क्लीनिंग, पियन कम हेल्पर, होटल वेटर के पद भरे जाने हैं। *किस दिन होंगे साक्षात्कार:-* कंपनी द्वारा निर्धारित शेड्यूल के अनुसार यह साक्षात्कार 24 फरवरी ,25 फरवरी, 26 फरवरी को कंपनी के कार्यालय में ही लिए जाएंगे। कंपनी में तकरीबन 157 पद स्थाई तौर पर भरे जाएंगे। *यह रहेगी आयु सीमा* कंपनी द्वारा साक्षात्कार में भाग लेने के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा निर्धारित की गई है। 20 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक के उम्मीदवार साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। *यह रहेगी शैक्षणिक योग्यता* साक्षात्कार में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है। इस साक्षात्कार में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को दसवीं , 12वीं, स्नातक, बी फार्मा, डी फार्मा, एम फार्मा, पीजीडीसीए , एमसीए, डीसीए होना अनिवार्य है। ड्राइवर के पदों के लिए एचएमवी लाइसेंस होना अनिवार्य है। यहां बता दें, कि कंपनी द्वारा केवल शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ही साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। *यहां करें आवेदन:-* उम्मीदवार साधारण एप्लीकेशन लिखकर पदनाम सहित एवं संबंधीत दस्तावेज निर्धारित तिथि तक भेज सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आधार कार्ड, चरित्र प्रमाण एवं शैक्षणिक योग्यता से सभी संबंधित दस्तावेज, सीवी 6230830235 नंबर पर भेज सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार कंपनी की आधिकारिक जी-मेल आईडी baddihracs@gmail.com पर भी उम्मीदवार अपना आवेदन भेज सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद मिलने वाले आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। *यह मिलेगा वेतन* इस साक्षात्कार में कंपनी द्वारा चयनित होने वाले उम्मीदवारों को कंपनी की ओर से 15525 रुपए से 22760 रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा। और इसके साथ ही कंपनी की ओर से अन्य सुविधाएं प्रोविडेंट फंड, प्रमोशन, ओवरटाइम, कैंटीन सुविधा भी दी जाएगी। साक्षात्कार में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं। इन पदों के इच्छुक उम्मीदवारों का नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना चाहिए। उम्मीदवार परीक्षा हिमाचल प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए। इंटरव्यू में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का दैनिक या यात्रा भत्ता नहीं दिया जाएगा। कंपनी द्वारा केवल शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को साक्षात्कार की जानकारी दूरभाष माध्यम द्वारा दी जाएगी। इन पदों के इच्छुक उम्मीदवारों को साक्षात्कार के दिन संबंधित दस्तावेज साथ में लाने अनिवार्य है। आधार कार्ड, पैन कार्ड, जन्मतिथि, योग्यता प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, मार्कशीट, संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा, मूल प्रमाण पत्र, हिमाचली पहचान पत्र, एवं तीन पासपोर्ट साइज फोटो साक्षात्कार में लाना अनिवार्य है। इच्छुक उम्मीदवार अधिकतर जानकारी के लिए 6230830235 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]