चौपाल पुलिस ने चुड़धार के जंगल में भटके यात्रियों को स्थानीय लोगों की मदद सेकिया रैस्कयू.

😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल पुलिस ने चुड़धार के जंगल में भटके यात्रियों को स्थानीय लोगों की मदद सेकिया रैस्कयू.
गिरीश ठाकुर
चौपाल:शिरगुल महाराज की तपोस्थाली चुडधार मन्दिर के कपाट बंद होने के बाद भी अभी तक श्र्धालुओ का जाना नही रुक रहा है बताते चले तो बीते दिनों भारी बर्फवारि के चलते एक ब्यक्ति ने अपनी जान गवां दी थी लेकिन उस से सबक न मिलने पर लोग अभी भी बदस्तूर यात्रा कर रहें है. ,हेल्पलाईन के माध्यम से बजरिया दूरभाष थाना पर सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति चुडधार जंगल में रास्ता भटक गये है जिस सूचना स0उ0नि0 अनिल कुमार व मु0आ0 राजेश शर्मा गृ0र0 संजीव शर्मा के रात्री के समय चुडधार जंगल का रवाना हुआ तथा मौका मुकाम मढांलाणी में स्थानीय लोगों 1. रंजीत सिहं निवासी देवठी 2. सुरेन्द्र सिंह चौहान व 3. यशपाल को तलाश के लिए साथ लिया गया चुडधार जंगल में गुम हुए व्यक्तियों की तलाश की गई । जो उक्त दोनों व्यक्ति मुकाम खडाच व कालबाग के मध्य जंगल मे रात 1:30 बजे रात तलाश के दौरान मिले जिनको सुरक्षित हालत में मढांलाणी लाया गया तथा खाने व रहने की सुविधा की गई । उक्त दोनों व्यक्तयों ने अपने नाम पता 1. पंकज पुत्र इश्वर सिंह निवासी गांव व डाकघर बेरी बाग तहसील व जिला सहारनपुर उ0प्र0 व उम्र 35 वर्ष तथा अन्य 2. संजीव पुत्र श्री सुबोध निवासी गांव व डाकघर कुहारहेडा तहसीलव जिला सहारनपुर व उम्र 25 वर्ष बतलाया । सभी लोगों से पुलिस ने आग्रह किया है कि जब तक मन्दिर के पटाल नहीं खुलते तब तक जोखिम लेकर चुडधार की यात्रा न करे ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
