मंडी में बड़ा हादसाः सवारियों से भरी बस खाई में गिरी, कई घायल

😊 Please Share This News 😊
|
न्यूज़ टुडे हिमाचल मंडी :
आज मंडी जिले में जाहु से पटडीघाट-कलखर होते हुए मंडी आ रही एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में बस में सवार करीब 20 से 25 लोग घायल हुए हैं। दुर्घटना की सूचना 108 कंट्रोल रूम से मिली, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। हटली थाना पुलिस बिना देरी किए घटनास्थल पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया।
स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन टीमें भी मौके पर मौजूद हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है और उन्हें तुरंत अस्पताल भेजा जा रहा है। यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि सभी घायलों को जल्द से जल्द उचित चिकित्सा सहायता मिले। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
