नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 88949 86499 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , हिमाचल में पहली जुलाई से बनना शुरू होंगी वोटर लिस्टें। – News Today Himachal

News Today Himachal

Latest Online Breaking News

हिमाचल में पहली जुलाई से बनना शुरू होंगी वोटर लिस्टें।

😊 Please Share This News 😊

गिरीश ठाकुर : शिमला:

हिमाचल प्रदेश में पंचायतीराज चुनावों को लेकर पहली जुलाई से वोटर लिस्टें बनाने का काम शुरू हो जाएगा। राज्य चुनाव आयोग ने इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। आयोग इसी साल के अंत तक पंचायतों के चुनाव करवाना चाह रहा है। यही वजह है कि चुनावों से संबंधित सारे कार्यों को तेजी से बढ़ाया जा रहा है।

 

वहीं अब राज्य में नई पंचायतों के गठन का कार्य भी फिलहाल रुक गया है। जिस तरह से राज्य चुनाव आयोग अपने कार्यों को आगे बढ़ा रहा है, उससे अभी हिमाचल में नई पंचायतों का गठन होता नहीं दिख रहा। पंचायतीराज विभाग के पास 750 के करीब आवेदन पंचायतों के गठन को लेकर आए थे। इनमें से अभी किसी पर भी काम नहीं हुआ है।

 

 

दूसरी तरफ राज्य चुनाव आयोग जिला परिषद वार्ड, पंचायत समिति सहित पंचायतों की डिलिमिटेशन की प्रक्रिया पूरी करने में जुटा हुआ है। इस माह के अंत तक यह कार्य पूरा किया जाना है। इस कार्य के पूरा होने के बाद अगले माह पहली जुलाई से वोटर लिस्ट बनाने का काम शुरू हो जाएगा।

 

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में जिला परिषद के कुल वार्डों की संख्या 249 है, लेकिन सरकार ने एक नया जिला परिषद वार्ड बनाने की घोषणा की है। इससे अब वाडों की संख्या 250 हो जाएगी। प्रदेश में कुल पंचायतों की संख्या 3615 थी। इसमें 43 पंचायतें शहरी निकायों में शामिल की गई हैं। इसके बाद अब पंचायतों की संख्या घटकर 3572 रह गई हैं। राज्य चुनाव आयोग ने पंचायतीराज संस्थाओं के लिए होने वाले चुनाव के लिए बैलट बॉक्स की व्यवस्था कर दी है। इस बार बाहर से बॉक्स नहीं मंगवाए जाएंगे। इसी तरह से शहरी निकायों के लिए भी चुनाव होने हैं। इनमें नगर परिषद, नगर पंचायतों में चुनाव होने हैं और जिसके लिए वोटिंग ईवीएम के जरिये की जाती है। इनके लिए ईवीएम को तैयार करने का काम भी शुरू हो गया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]