चौपाल:- नेरवा पुलिस ने चिट्टे के साथ धरा एक युवक।

😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल:- नेरवा पुलिस ने चिट्टे के साथ धरा एक युवक।
नेरवा पुलिस ने धबास के एक युवक क़ो नशीले पदार्थ के साथ दबोचा है पुलिस थाना नेरवा के तहत पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान शक के आधार पर एक युवक की तलाशी ली गई तथा उसके पास से 1 पॉइंट 44 ग्राम चिटा व 28 पॉइंट 31 ग्राम चरस बरामद की गई गशत पर गए मुख्य आरक्षी रमेश पंवार आरक्षी हर्ष चौहान आरक्षी पवन पांडे ने युवक को गिरफ्तार किया आरोपी विशाल शर्मा उर्फ विक्की पुत्र रोशन लाल गांव धबास के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिया है वह आगामी कार्रवाई करना शुरू कर दी है थाना प्रभारी नेरवा पंकज शर्मा का कहना है कि नेरवा पुलिस नशे के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है वह नशेड़ी के लिए हर जगह पर जाल बीछे हुए हैं नशा तस्करों को किसी भी हाल में बकशा नहीं जाएगा इस केस की पुष्टि डीएसपी चौपाल सुशांत शर्मा द्वारा की गई..!

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
