चौपाल: पुलिस की बड़ी कामयाबी 270.540 ग्राम चरस के साथ बदलावग का युवक गिरफ्तार.

😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल: पुलिस की बड़ी कामयाबी 270.540 ग्राम चरस के साथ बदलावग का युवक गिरफ्तार.
न्यूज़ टुडे हिमाचल
चौपाल :- पिछले कल चौपाल पुलिस छारकी खिड़की व चंबी में रूटीन चेकिंग पर थी इसी दौरान पुलिस ने चंबी मे एक युवक को देखा तथा इस युवक ने पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश की पुलिस ने शक के आधार पर| युवक को चेक किया तो इसके पास से तराजू सहित 270.540 ग्राम चरस बरामद की गई आरोपीय अजय कालटा पुत्र झूशू राम गांव चीवना बदलावग का रहने वाला बताया जा रहा है पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई करना शुरू कर दी है थाना प्रभारी चौपाल अंबीलाल का कहना है पुलिस अधीक्षक शिमला द्वारा जिला शिमला के अंदर नशे को जड़ से उखाड़ने का जो प्रयास किया जा रहा है जिसमे की खुद अधीक्षक महोदय शिमला दिन-रात नशेड़ियों के ठिकाने वह उनके कारोबार को ध्वस्त करने में लगे हैं तथा उन्होंने हर थाने में आदेश जारी किया है कि हर सप्ताह के अंदर एनडीपीएस एक्ट के चार से पांच मामले आने चाहिए तथा नशा कारोबारी के प्रति कड़े से कड़े कार्रवाई होनी चाहिए कि नशे से युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है इसलिए चौपाल पुलिस ने नशे को रोकने के लिए हर हथकंडे अपाने शुरू कर दिए हैं नशा तस्करों को किसी भी हाल में बकशा नहीं जाएगा इस केस की पुष्टि डीएसपी चौपाल सुशांत शर्मा द्वारा की गई है

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
