जिला शिमला के छात्रों ने खूब दौड़ाए दिमाग़ के घोड़े, सुंदर नगर में लहराया परचम!
|
😊 Please Share This News 😊
|
जिला शिमला के छात्रों ने खूब दौड़ाए दिमाग़ के घोड़े, सुंदर नगर में लहराया परचम!
सुंदर नगर में खेली गई 66वीं अंडर-19 छात्र राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में जिला शिमला का दबदबा कायम रहा है । चार दौर में खेली गई इस प्रतियोगिता में जिला शिमला की टीम 7 अंकों के साथ प्रथम व जिला कुल्लू की टीम ने 5 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान पर रही।
वहीं जिला शिमला के 5 में से 3 खिलाड़ी व्योम, मार्दव एवं अर्णव दिसंबर माह में बेंगलुरू में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के 12 जिला से 60 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर डिप्टी डायरेक्ट शिमला श्री लेखराज भारद्वाज, एडीपीओ हेडक्वार्टर श्री संतोष चौहान, एडीपीओ शिमला श्री प्रदीप कंवर एवं एडिशनल एडीपीओ श्री राजेश शर्मा ने पूरी शिमला टीम व कोचिंग दल को जिला शिमला का नाम रोशन करने के लिए बधाईयां दी है।
|
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
[responsive-slider id=1466]
