3 करोड़ से बनेगी रखालू-जसोरगढ़ सड़क।
😊 Please Share This News 😊
|
रखालू -जसौरगढ़ संपर्क सड़क मार्ग पर 3 करोड होंगे व्यय–हंसराज
जावेद मुहम्मद
तीसा,16 नवंबर (न्यूज़टुडे ही,)रखालू-जसोरगढ़ संपर्क सड़क मार्ग का उन्नयन कार्य जल्द शुरू किया जाएगाI जिसके लिए लोक निर्माण विभाग को तीन करोड रुपयों की राशि का प्रावधान कर दिया गया है । यह बात आज
जसोरगढ़ -लंघा संपर्क मार्ग के भूमि पूजन अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए अपने संबोधन में कही। उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा क्षेत्र चुराह में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए एक ठोस प्रक्रिया के तहत आरंभ की गई कार्य योजना का ही परिणाम है कि इस अल्प अवधि के दौरान ही चुराह विधानसभा क्षेत्र में 20 से अधिक संपर्क सड़कों व दो पुलों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र में पांच विभिन्न संपर्क मार्गों के निर्माण के लिए विभागीय औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और जल्द ही इन सड़कों का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा । हंसराज ने कहा कि जसोरगढ़-लंघा संपर्क सड़क के बन जाने से लंघा, जगरा, बाजोली, सलोई की लगभग 15 सौ से अधिक आबादी लाभान्वित होगी। उन्होंने कहा कि सड़क, शिक्षा एवं स्वास्थ्य उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। स्थानीय लोगों की मांग पर ग्राम पंचायत जसोरगढ़ और दियोला में विद्युत समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए उन्होंने विभाग को दो ट्रांसफार्मर स्थापित करने को भी कहा। कार्यक्रम में स्थानीय पंचायत द्वारा मुख्य अतिथि को शॉल व टोपी पहनाकर सम्मानित भी किया । इस अवसर पर ग्राम पंचायत जसोरगढ़ के कुछ इलाके में पेयजल की समस्या का शीघ्र समाधान करने का भी आश्वासन दिया । हंसराज ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार द्वारा लोगों को उनके घर द्वार पर उपलब्ध करवाई जा रही विभिन्न सुविधाओं की एक नई पहल से आज लोगों का सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है। सरकार लोगों से किए गए वादों के अनुरूप विकास के कार्य को अमलीजामा पहना रही है। कार्यक्रम के दौरान कड़ाके की ठंड के बावजूद भी स्थानीय लोगों ने काफी गर्मजोशी से उपाध्यक्ष हंसराज का स्वागत किया। इस अवसर पर स्थानीय पंचायत प्रधान गगना देवी, भाजपा मंडल अध्यक्ष ताराचंद, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अनार मोहम्मद, मुख्य सलाहकार कैप्टन एम और ठाकुर, सदस्य जिला परिषद ज्ञान चौहान, पूर्व अध्यक्ष करमचंद, उपमंडल अधिकारी नागरिक तीसा हेम सिंह वर्मा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग हर्ष पुरी, अधिशासी अभियंता विद्युत योगेश शर्मा के अतिरिक्त पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि युवक मंडल ,महिला मंडल के प्रतिनिधि व विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
———–
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |