पेड़ो के सहारे पार कर रहे है लोग नाला पार।
😊 Please Share This News 😊
|
तरेला में नाला पार करने को लोगो को लेना पड़ रहा है गिरे पेड़ो का सहारा।
जावेद मोहमद
चंबा,20 नवंबर (न्यूज़टुडे हिमाचल):उपमण्डल चुराह की दो पंचायतों की मुसीबतें कम होने का नाम नही ले रही है। ग्राम पंचायत बोंदेड़ी व ग्राम पंचायत मंगली के लोगों को जुनास घारा पर करने के बाद तरेला नाला बाधा बन रहा है। बिना बारिश के जुनास घारे पर पत्थर गिरना लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। इसके साथ ही जुनास घार पर भूस्खलन से करीब एक किलोमीटर सड़क पूरी प्रभावित हो रही है। वहीं तरेला नाले में लोनिवि पुल का निर्माण तो करवा रहा है लेकिन इस पुल का लाभ इन पंचायतों को नहीं मिलने वाला है। क्योंकि इन दोनों पंचायतों के लोगों को जुनास घार पर हो रहा भूस्खसलन परेशान कर रहा है। वर्ष 2014 में जुनास में तरेला से पावर हाउस के लिए एक पानी की नहर टूट गई । जिस कारण जुनास में करीब एक किलोमीटर क्षेत्र में भूस्खलन हो गया। यही नहीं इन दोनों पंचायतो के लिए बना पुल भी टूट गया। जिसके बाद लोगों पर मुसीबतें कम नहीं हुई। लोनिवि ने इन पंचायतों के लिए अस्थाई तौर पर नाले में स्कपर डालकर तो आवजाही शुरू करवा दी। लेकिन बारीश आने पर ये अस्थाई पुल बह गए। वर्तमान में तरेला में पुल का काम जोरो पर है लेकिन लोग गाड़ियां पानी के बीच से आर पार करवा रहे है। मंगली व बोंदेड़ी पंचायत के सेंकडो लोग रोजमर्रा के कामो के लिए उपमण्डल व जिला मुख्यालय जाते है। लेकिन यहाँ लोगों को ज्यादा यातायात की सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। लोग कई किलोमीटर सफर पैदल तय कर जुनास घारे के पास पहुंचते है। लेकिन यहाँ कभी भी पत्थर गिरते है जिस कारण लोग स्वयं को सुरक्षित महसूस नहीं करते। यहाँ से खतरा पार कर तरेला पहुंचने पर लोगों को नाला पार करने मे काफी मुश्किले आती है। जुलाई माह नाले में बाढ़ आने से यहां काफी नुक्सान हुआ। नाले में पंचायतो व कम्पनी के द्वारा बनाये गए सभी पुल बह गए है। नाले को पार करने के लिए लोगों को पेड़ो का सहारा लेना पड़ रहा है। नाले को पार करने के लिए लोग जान जोखिम में डाल रहे है। नाले में गिरे पेड़ो को आर पार करने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |