विधानसभा उपाध्यक्ष ने नवाज़े छात्र।
😊 Please Share This News 😊
|
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चरड़ा में वार्षिक उत्सव।
जावेद मोहम्मद
चंबा,21 नवंबर ( न्यूज़टुडे हिमाचल ): राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चरड़ा का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। स्कूल प्रशासन ने उनको स्मृतिचिह्न भेंटकर सम्मानित किया। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और सालभर की विभिन्न गतिविधियों का ब्योरा मुख्यातिथि के समक्ष रखा।
विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा कि जीवन में शिक्षा का विशेष महत्व है और यह गुण ही इंसान को सकारात्मक दिशा की ओर ले जाता है। शिक्षा बच्चों के भविष्य को आकार देने में सबसे अहम है। पढ़ाई के साथ-खेलकूद गतिविधियां भी काफी जरूरी है। मुख्यातिथि ने स्कूल के मेधावी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इससे पहले उन्होंने नौ लाख रुपये की लागत से बनने वाले अतिरिक्त तीन कमरों की आधारशिला रख और संबंधित विभाग को इस कार्य को जल्द पूरा करने के आदेश दिए। इससे पहले खेल मैदान का भी शिलान्यास किया गया।
उन्होंने बताया इस खेल मैदान के निर्माण पर दस लाख रुपये व्यय किए जाएंगे। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को 21 हजार रुपये देने की भी घोषणा की। इसके अलावा स्कूल स्टेज के लिए दो लाख तथा रामलीला स्टेज के लिए भी दो लाख रुपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर एसडीएम तीसा हेम राज, मंडलाध्यक्ष तारा चंद, पूर्व पंचायत समिति उपाध्यक्ष मान सिंह आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |