नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 88949 86499 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , बैरा स्यूल पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव, विधानसभा उपाध्यक्ष ने की शिर्कत। – News Today Himachal

News Today Himachal

Latest Online Breaking News

बैरा स्यूल पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव, विधानसभा उपाध्यक्ष ने की शिर्कत।

😊 Please Share This News 😊

स्कूल भवन निर्माण के लिए एनएचपीसी से ली जाएगी एनओसी- विधानसभा उपाध्यक्ष

जमीन स्थानांतरित हो जाने के बाद भवन निर्माण के लिए 5 लाख की राशि देने का भी किया ऐलान

जावेद मोहम्मद

तीसा, 23 नवंबर  *न्यूज़टुडे हिमाचल *:बैरा स्यूल पब्लिक मिडल स्कूल के भवन निर्माण के लिए एनएचपीसी से एनओसी हासिल की जाएगी ताकि स्कूल का अपना भवन निर्मित हो सके। विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज में यह बात आज तीसा में बैरा स्यूल पब्लिक मिडिल स्कूल के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए अपने संबोधन के दौरान कही। उन्होंने कहा कि इसके लिए एनएचपीसी प्रबंधन से मामला उठाया जाएगा और जल्द इस दिशा में सकारात्मक परिणाम सामने होंगे। उन्होंने ये भी भरोसा दिलाया कि यदि एनओसी के लिए स्वंय दिल्ली जाना पड़े तो वे उसके लिए भी तत्पर रहेंगे।
विधानसभा उपाध्यक्ष ने इस मौके पर कहा कि एनओसी मिलने के बाद जब भूमि स्थानांतरित होगी तो भवन निर्माण के लिए विधायक निधि से 5 लाख की राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि ये स्कूल कई वर्षों से चुराह घाटी के बच्चों को गुणात्मक शिक्षा देने के साथ साथ उनके व्यक्तित्व विकास में अहम भागीदारी निभा रहा है। किसी समय 44 बच्चों से शुरू हुआ स्कूल आज 202 विद्यार्थियों को नर्सरी से लेकर आठवीं तक की बेहतर शिक्षा मुहैया कर रहा है। विधानसभा उपाध्यक्ष ने इसके लिए स्थानीय प्रबंधन समिति की भी प्रशंसा की। विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि उन तमाम संभावनाओं को भी देखा जाएगा ताकि अगले शैक्षणिक सत्र से नवमी और दसवीं की कक्षाएं भी शुरू हो सके। उन्होंने कहा कि इस को लेकर स्थानीय प्रशासन भी पूरा सहयोग करेगा।
हंस राज ने कहा कि राज्य सरकार का शिक्षण संस्थानों में सभी बुनियादी जरूरतें उपलब्ध करने के अलावा शिक्षकों की नियुक्ति और उनके वेतन की दिशा में हमेशा सकारात्मक रुख रहता है। उन्होंने शिक्षकों का आह्वान करते हुए कहा कि वे पूरी शिद्दत और समर्पण भाव के साथ शिक्षण के पुनीत और महत्वपूर्ण कार्य का निर्वहन करें ताकि जो पीढ़ी आज शिक्षा ग्रहण कर रही है वह आगे चल कर समाज और देश के विकास और हित के लिए अपने आप को संपूर्ण रूप से तैयार कर सके।
उन्होंने यह भी कहा कि चुराह घाटी की विशेष कर छात्राएं अपने घरों से दूर छात्रावास में रहकर अपनी शिक्षा पूरी कर कर सकें इसके लिए पहले चरण में 50 छात्राओं के लिए छात्रावास की सुविधा शुरू की जा रही है। आने वाले समय में इसके विस्तार की भी योजना है ताकि और छात्राओं को भी छात्रावास की सुविधा हासिल हो सके।
समारोह के दौरान प्री प्राइमरी की कक्षाओं से लेकर आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। विधान सभा उपाध्यक्ष ने स्कूल में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के मकसद से अपनी ऐच्छिक निधि से 21हजार की राशि प्रदान करने की घोषणा की। इससे पूर्व उन्होंने दीप प्रज्वलित करके समारोह का आगाज किया । स्कूल प्रबंधन ने उन्हें इस मौके पर सम्मानित भी किया।
इस मौके पर एसडीएम हेमचंद वर्मा, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं प्रिंसिपल दोबदन, अध्यक्ष पंचायत समिति तीसा देवकी देवी, पूर्व अध्यक्ष पंचायत समिति मान सिंह ठाकुर, भाजपा मंडल महामंत्री वीरेंद्र ठाकुर, तीसा पंचायत उपप्रधान अनिल कपूर समेत अध्यापक वर्ग और बड़ी तादाद में अभिभावक मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]