चुराह को जल्दी ही मिलेगी 22 सड़को की सौगात।
😊 Please Share This News 😊
|
22 सड़क परियोजनाओं की डीपीआर तैयार, 12 सड़कों के निर्माण कार्य प्रगति पर- हंसराज।
जावेद मोहम्मद
चुराह,25 नवंबर *न्यूज़टुडे हिमाचल*
विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा कि पिछले 10 महीनों में चुराह विधानसभा क्षेत्र में 22 सड़क परियोजनाओं की डीपीआर तैयार करके मंजूरी के लिए भेजी गई । इनमें से 12 सड़कों के कार्य प्रगति पर हैं और बाकी सड़कों के निर्माण कार्य भी शुरू होने वाले हैं। विधानसभा उपाध्यक्ष ने यह बात आज राज नगर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने बताया कि आजादी के बाद से लेकर चुराह विधानसभा क्षेत्र में मात्र 16 सड़कें मौजूद थीं। पिछले 5 वर्षों के दौरान ही विधायक निधि से इस क्षेत्र में 26 संपर्क सड़कों को तैयार किया गया था। विधानसभा उपाध्यक्ष ने भी कहा कि राजनगर क्षेत्र में पेयजल की किल्लत को दूर करने की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने भरोसा देते हुए कहा कि जल्द पेयजल की समस्या को दूर किया जाएगा और इसको लेकर सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को निर्देश भी जारी किए जा चुके हैं।
पेयजल की बड़ी योजना के आने से पहले इस क्षेत्र में हैंडपंपों की भी स्थापना की जाएगी ताकि विशेषकर आने वाले गर्मी के सीजन के दौरान लोगों को परेशानी ना उठानी पड़े। राजनगर क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं को पेश आ रही लो वोल्टेज की समस्या से भी निजात दिलाई जाएगी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि राजनगर क्षेत्र में पर्यटन की भी संभावनाएं मौजूद हैं और इसको लेकर करीब 9 करोड रुपए की डीपीआर तैयार की गई है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि राजनगर में धार्मिक और साहसिक पर्यटन को लेकर जो संभावनाएं हैं उन्हें आने वाले समय में मूर्त रूप दिए जाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कियानी- राजनगर- चकलू सड़क मार्ग को चौड़ा करने के लिए वर्तमान में 45 लाख की राशि खर्च की जा रही है। उन्होंने रूपनी सड़क को पक्का करने की बात भी कही। उन्होंने इस मौके पर भी लोगों का आहवान करते हुए कहा कि सड़कों के निर्माण के लिए धन की कोई भी कमी नहीं है। जरूरत इस बात की है कि लोग अपने निजी हितों से ऊपर उठकर सामने आएं और अपनी निजी भूमि को सड़क परियोजनाओं के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग के नाम गिफ्ट डीड के तौर पर करें।
विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि राजनगर में जिम के निर्माण के लिए उपयुक्त भूमि तलाशी जाए ताकि उसके निर्माण के लिए आवश्यक धनराशि मुहैया की जा सके। जिम की सुविधा मिलने के बाद युवा वर्ग को बहुत बड़ा लाभ मिलेगा। विधानसभा उपाध्यक्ष ने बरसात के सीजन के दौरान राजनगर क्षेत्र में नालों के पानी से होने वाले नुकसान को रोकने के मकसद से प्रोटेक्शन वर्क को लेकर कार्य योजना तैयार करने के लिए भी कहा। इससे पूर्व स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा विधानसभा उपाध्यक्ष को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष ताराचंद, भाजपा मंडल महामंत्री गोपाल ठाकुर, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष विनायक रैना, जिला युवा मोर्चा महामंत्री रविंद्र कुमार, राज नगर पंचायत प्रधान राजीव ठाकुर, रुपणी पंचायत प्रधान कैलाश चंद शर्मा समेत स्थानीय पंचायतों के प्रधान व अन्य पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |