कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय को मिला छात्रावास।
😊 Please Share This News 😊
|
महिलाओं की सहभागिता के बिना समाज के समग्र विकास की कल्पना असम्भव- हंसराज।
जावेद मोहम्द
तीसा 26 नवंबर *न्यूज़ टुडे हिमाचल* विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने कहा कि महिलाओं की सहभागिता के बिना समाज के समग्र विकास की कल्पना करना असंभव है उन्होंने कहा कि आज लड़कियां विकास के हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं जो समाज के संपूर्ण विकास के लिए बहुत अच्छा संकेत है उपाध्यक्ष हंसराज सोमवार को कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय छात्रावास तीसा के शुभारंभ अवसर पर छात्रों को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा कि पहले इस छात्रावास में आठवीं कक्षा तक 50 छात्राओं के ठहरने की व्यवस्था थी जिसे माननीय मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में इसकी संख्या 100 छात्राओं की ठहरने कर दी गई जिसका शुभारंभ आज किया गया उन्होंने कहा कि 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा तक छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने के लिए यहां पर आवासीय सुविधा प्राप्त होगी कार्यक्रम के दौरान कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का भी आयोजन किया गया जो कि बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तीसा द्वारा वार्षिक रिपोर्ट व छात्रावास से संबंधित विभिन्न मांगों को मुख्य अतिथि महोदय के समक्ष प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम के दौरान छात्रावास की छात्राओं द्वारा रंगारंग संस्कृत कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया इस अवसर पर छात्रावास के स्टाफ द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेट करके सम्मानित भी किया गया विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार के प्रति विश्वास बड़ा है सरकार लोगों से किए गए वादों के अनुरूप विकास के कार्य को अमलीजामा पहना रही है उन्होंने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र चुराह में विकास कार्यों की झड़ी लगा दी है इसी कड़ी में क्षेत्र में विभिन्न सड़कों पुलों और अन्य कार्यों का कार्य प्रगति पर है जिसका श्रेय माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जी को जाता है इसी कड़ी में मुख्यमंत्री ने तीसा में सब जज कोर्ट का कार्यालय खोलने का भी ऐलान किया है जिसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है इस सब जज कोर्ट कार्यालय से यहां के छोटे-मोटे झगड़ों के लिए अब चंबा नहीं जाना पड़ेगा जिनका यहीं पर निपटारा हो सकेगा विधानसभा उपाध्यक्ष ने छात्रावास की व्यवस्थाओं के लिए 51 हजार रुपए छात्रावास के रिनोवेशन के लिए दो लाख रुपये और छात्रावास से लेकर सड़क तक के रास्ते की मरम्मत के लिए एक लाख रुपये छात्रावास कैंपस के आसपास व सड़क तक सोलर लाइट लगाने व छात्राओं की सुरक्षा के लिए होमगार्ड कर्मचारी की नियुक्ति करने की भी घोषणा की गई विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि छात्रावास में रहने वाली बेटियों की उनके अभिभावक भी देखभाल करने वाह वह बच्चों की सुरक्षा के मध्य नजर बच्चों से मिलने के लिए आए उनका हालचाल और हॉस्टल की जानकारी प्राप्त करें इस अवसर पर उपाध्यक्ष ने छात्रावास की छात्राओं के साथ भोजन का भी आनंद लिया और भोजन की गुणवत्ता को भी जांच गया जिस पर छात्रावास में कार्यरत कर्मचारियों की सहना की गई कार्यक्रम में एसडीएम चुराह हेम चंद वर्मा समिति अध्यक्षा देवकी देवी पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर एसएमसी अध्यक्ष बशीर मोहम्मद एसएमसी प्रधान मानसिंह वाह भजरा डू की प्रधान कृष्णा भजन मंडल महामंत्री वीरेंद्र ठाकुर एक्स चेयरमैन होशियार सिंह व अन्य विभागों के कर्मचारी व अधिकारी के अलावा अभिभावक मौजूद

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
