हिमाचल जल्द ही होगा धुंआ मुक्त राज्य-हंसराज।
😊 Please Share This News 😊
|
आईसीडीएस विभाग ने तीसा में लगाया जागरूकता शिविर।
जावेद मोहम्मद
तीसा26 नवंबर *न्यूज़ टुडे हिमाचल* विधानसभा उपाध्यक्ष ने सोमवार को तीसा में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा एक दिवसीय जागरूकता शिविर में मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने महिलाओं के कल्याण व उत्थान के लिए अनेक योजनाएं आरंभ की हैं जिनमें मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना बेटी है अनमोल योजना व सशक्त महिला योजना शामिल है इन योजनाओं का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की महिलाओं की आर्थिक व सामाजिक स्थिति में सुधार लाना है उन्होंने कहा कि ग्रहीणी सुविधा योजना के अंतर्गत प्रदेश मे एक लाख तीस हजार गैस कनेक्शन निशुल्क प्रदान किए जा रहे हैं और हिमाचल प्रदेश शीघ्र ही देश का धुआं मुक्त राज्य बन जाएगा जहां प्रत्येक रसोई में गैस चुला होगा इस अवसर पर उन्होंने बताया कि बाल विकास परियोजना तीसा में 195 आंगनबाड़ी केंद्र कार्यरत हैं 8 वृत्त पर्यवेक्षक कार्यालय हैं जिनमें 6 माह से 6 वर्ष तक के 7804 बच्चे वह 793 गर्भवती महिलाएं वाह 814 धात्री महिलाएं हैं उन्होंने बताया कि 127 लोगों को बेटी है अनमोल योजना के अंतर्गत लाया गया जिन्हें 5100रुपये तथा 10000 की एफडी उन बच्चों के नाम की गई जिसे आज उपाध्यक्ष ने अपने कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत 524 लाभार्थियों पर 18लाख 97 हजार रुपयों की राशि खर्च की जा रही है उन्होंने उन्होंने बाल परियोजना अधिकारी तीसा को कहां की अपने विभाग से संबंधित पूरी जानकारी उपलब्ध करवाएं और साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ गरीब लोगों तक पहुंचाएं इस अवसर पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी डॉ पी के गुप्ता ने विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए कहां की समेकित बाल संरक्षण योजना के अंतर्गत 18 वर्ष से कम आयु के आना अथवा असहाय बालक बालिकाओं को संरक्षण व पुनर्वासित करने के लिए निशुल्क रहने खाने पहनने वाह पढ़ने जैसी सुविधाएं 18 वर्ष तक प्रदान की जाती हैं तथा उनकी व्यवसायिक प्रशिक्षण के लिए 21 वर्ष तक वित्तीय मदद करने का प्रावधान है इस योजना के माध्यम से इन बच्चों को निम्न प्रकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जाता है बाल देखरेख संस्थान इस योजना के अंतर्गत 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को बाल देख रेख संस्थान में दाखिला लिया जाता है वर्तमान में जिला चंबा में पांच बाल देखरेख संस्थान कार्यरत हैं कार्यक्रम के दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष ने बेटी है अनमोल योजना के तहत 127 लाभार्थियों को एफडी भी प्रदान की गई कार्यक्रम में एसडीएम तीसा हेमचंद्र वर्मा मंडल अध्यक्ष ताराचंद बीडीसी अध्यक्ष देवकी देवी व पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर व मंडल महामंत्री विरेंद्र ठाकुर के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |