ढांक से गिरने पर एक व्यक्ति की मौत।
😊 Please Share This News 😊
|
पैर फिसलने से व्यक्ति की मौत।
जावेद मोहम्मद
चंबा,6 दिसम्बर * न्यूज़टुडे हिमाचल*तीसा उपमंडल की ग्राम पंचायत गुवाड़ी में ढांक से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान रोशन लाल पुत्र नरसिंह वासी गांव डडवाड़ी तहसील चुराह के तौर पर की गई है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने घटना की इत्ल्ला रपट रोजनामचे में डालकर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। जानकारी के अनुसार रोशन लाल मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। मंगलवार देर शाम को वह अपने कार्य स्थल से घर की ओर लौट रहा था। इस दौरान रास्ते में पांव फिसलने के कारण अनियंत्रित होकर ढांक से नीचे लुढक गया। देर शाम तक रोशनलाल के घर न पहुंचने पर परिजनों ने उसकी तलाश आरंभ की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया। बुधवार सवेरे रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों की निगाह ढांक में गिरे रोशन लाल पर पड़ी। उन्होंने तुरंत मृतक के परिजनों को सूचित किया। परिजनों ने मौके पर पहंुचकर रोशनलाल को उठाकर अस्पताल पहंुचाया। जहां मौजूद चिकित्सक ने रोशन लाल को मृत घोषित करार दे दिया है। इसी बीच घटना की सूचना पाते ही पुलिस टीम ने अस्पताल पहंुचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों के ब्यान दर्ज करने की प्रक्त्रिया निपटाई। परिजनों के रोशनलाल की मौत को लेकर किसी तरह शक न जाहिर करने पर इस संदर्भ में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर वारिसों के हवाले कर दिया है। पुलिस ने घटना को लेकर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
